कोलकाता:नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बिनायक बनर्जी की मां निर्मला बनर्जी का शुक्रवार को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया. अभिजीत बिनायक बनर्जी उनकी गंभीर हालत के बारे में जानने के बाद शुक्रवार को शहर पहुंचे थे. नोबेल पुरस्कार विजेता मुकुंदपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी मां को देखने गए, जहां डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि आज (3 नवंबर) दोपहर 12.35 बजे उनकी मां का निधन हो गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की मां निर्मला बनर्जी का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक - अभिजीत बिनायक बनर्जी मां का निधन
Abhijit Banerjee Mother Nirmala Banerjee Dies : नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की मां निर्मला बनर्जी का निधन हो गया है. निधन पर सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है.
Published : Nov 3, 2023, 8:39 PM IST
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर अभिजीत विनायक बनर्जी की मां ने आज कोलकाता में अंतिम सांस ली. निर्मला बनर्जी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रशिक्षित थीं और वह कोलकाता के सेंटर फॉर स्टडीज इन सोशल साइंसेज में अर्थशास्त्र की पूर्व प्रोफेसर थीं. उनका विवाह प्रेसीडेंसी कॉलेज के प्रख्यात अर्थशास्त्री स्वर्गीय प्रोफेसर दीपक बनर्जी से हुआ था. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा 'मैं निर्मल दीदी को अच्छी तरह से जानती हूं और मेरी कई मीठी यादें उनके साथ जुड़ी हुई हैं. उनका निधन हमारे लिए एक बड़ी क्षति है. अभिजीत, अनिरुद्ध के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
आगे बता दें कि एस्तेर डुफ्लो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ निर्मल जी के दोस्त और छात्र नोबेल पुरस्कार विजेता की मां को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वह गुरुवार सुबह से ही बेहोश थीं. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री आज अपनी मां को देखने के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से सीधे अस्पताल गए थे. उनके साथ मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री इंद्रनील सेन और वार्ड 109 की पार्षद अनन्या बनर्जी भी थीं.