मुंबई: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में गिगी हदीद, टॉम हॉलैंड और ज़ेंडया जैसी कई इंटरनेशनल हस्तियों ने शिरकत कीं, जहां बी टाउन के कई सितारों ने भी परफॉर्म किया. इस बीच अमेरिकी सुपरमॉडल गिगी हदीद के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो पर नेटिज़न्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
वायरल वीडियो के मुताबिक, वरुण गीगी हदीद को अपनी बाहों में उठाकर मंच पर घुमाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में मंच से जाने से पहले वरुण को मॉडल के गाल पर किस (Kiss) करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'असहज महसूस कर दिया बेचारी को.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'हॉलीवुड सितारों के भारत आने से बचने की वजह वरुण धवन हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा है, 'वरुण धवन की गिगी हदीद को उठाना आज इंटरनेट पर सबसे शर्मनाक बात है.' एक ने लिखा है, वरुण धवन शुरुआत से ही हमेशा इतने चीप रहे हैं. उनके आसपास की एक्ट्रेसेस कम्फर्टेबल नहीं रहती . वे डरी हुई नजर आती हैं.'