दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NMACC : एक्टर ने भरे मंच पर जब अमेरिकी सुपरमॉडल को गोद में उठाकर किया Kiss, यूजर बोला- सबसे शर्मनाक - वरुण धवन एनएमएसीसी

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के म्यूजिकल इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अमेरिकी सुपरमॉडल को गोद में उठाकर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद वरुण नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 12:56 PM IST

मुंबई: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में गिगी हदीद, टॉम हॉलैंड और ज़ेंडया जैसी कई इंटरनेशनल हस्तियों ने शिरकत कीं, जहां बी टाउन के कई सितारों ने भी परफॉर्म किया. इस बीच अमेरिकी सुपरमॉडल गिगी हदीद के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो पर नेटिज़न्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

वायरल वीडियो के मुताबिक, वरुण गीगी हदीद को अपनी बाहों में उठाकर मंच पर घुमाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में मंच से जाने से पहले वरुण को मॉडल के गाल पर किस (Kiss) करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'असहज महसूस कर दिया बेचारी को.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'हॉलीवुड सितारों के भारत आने से बचने की वजह वरुण धवन हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा है, 'वरुण धवन की गिगी हदीद को उठाना आज इंटरनेट पर सबसे शर्मनाक बात है.' एक ने लिखा है, वरुण धवन शुरुआत से ही हमेशा इतने चीप रहे हैं. उनके आसपास की एक्ट्रेसेस कम्फर्टेबल नहीं रहती . वे डरी हुई नजर आती हैं.'

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को कला के क्षेत्र में अपनी तरह का पहला स्थान करार दिया गया, जिसने 31 मार्च को तीन दिवसीय शानदार लॉन्च के साथ अपने दरवाजे खोल दिए हैं. बताया जा रहा है कि जियो वर्ल्ड सेंटर जल्द ही भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को स्पॉटलाइट करने के लिए आर्ट हाउस भी लॉन्च करेगा.

यह भी पढ़ें :NMACC Day 2 Pics : पिंक कार्पेट पर नीता अंबानी संग दिखा रेखा का ग्लैमरस Look, इन सेलेब्स ने भी दिए Stylish पोज

Last Updated : Apr 2, 2023, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details