मुंबई : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल प्रोग्राम के दो दिवसीय इवेंट में हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े-बड़े हस्तियां एक साथ नजर आएं. एक तरफ जहां बी-टाउन सेलेब्स ने अपने शानदार लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'कलंक' एक्टर वरुण धवन और 'बाजीराव मस्तानी' स्टार रणवीर सिंह ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.
NMACC गाला के म्यूजिकल इवेंट से एक वीडियो सामने सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' के चार्टबस्टर सॉन्ग 'झूमे जो पठान' पर दमदार परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार ने अपने दमदार डांस मूव्स से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं, युवा सितारे रणवीर सिंह और वरुण धवन भी मंच पर पठान स्टार के साथ थिरकते हुए दिखें. वहीं, बॉलीवुड की तिकड़ी का धमाकेदार डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.
यूजर्स रिएक्शन
शाहरुख खान के एक फैन पेज ने सुपरस्टार का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'झूम जो पठान पर पूरी एनर्जी के साथ डांस कर रहे शाहरुख खान ने मेरे रात को शानदार बना दिया.' वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा है, 'पठान अपनी करिश्माई उपस्थिति से मंच पर आग लगा दी हैं.' एक दूसरे यूजर ने एसआरके का वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'झूम पठान पर शाहरुख खान का परफॉर्मेंस. हमारा पठान सब पर राज कर रहा है. बैकग्राउंड स्क्रीन और सब कुछ देखें. सच में सबसे बड़ा मूवी स्टार किंग हैं.'