Nitin Desai Death : 180 करोड़ के कर्ज में डूबे थे नितिन देसाई, गिरवी रखी हुई थी सारी जमीन-जायदाद
Nitin Desai Death : हिंदी सिनेमा के दिग्गज और अपनी आर्ट डायरेक्शन से मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर नितिन देसाई को लेकर कहा जा रहा है कि उनपर 180 करोड़ रुपये का कर्जा चढ़ा हुआ था और इस वजह से उन्होंने तनाव में आकर खुदकुशी जैसा जानलेवा कदम उठा लिया.
हिंदी सिनेमा
By
Published : Aug 2, 2023, 4:00 PM IST
मुंबई :बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन ने उनके चाहने वाले और सिनेप्रमियों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को बड़ा सदमा पहुंचाया है. नितिन देसाई की मौत के बाद लोगों को पता चल रहा है कि उन्होंने कितनी बड़ी-बड़ी फिल्मों में अपने सेट से उसमें चार-चांद लगाए थे, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो चुकी हैं. सैकड़ों फिल्मों में अपनी आर्ट डायरेक्शन दिखाने वाले और खुद एक फिल्म स्टू़डियो के मालिक होने के बाद भी नितिन देसाई को ऐसा कदम उठाना पड़ा, जिसे सोचने के बाद किसी का भी पसीना छूट जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर सिर से लेकर पाव तक कर्ज में डूबे थे, जिसके चलते उन्हें खुद की सांसें रोकनी पड़ गई.
180 करोड़ के कर्ज में डूबे थे नितिन देसाई
कजरात (महाराष्ट्र) के विधायक महेश बाल्दी ने नितिन देसाई की सुसाइड करने की वजह में आर्थिक तंगी और तनाव को बताया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन देसाई पर 180 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ा हुआ था और इस कर्ज को उतारने के लिए उन्होंने अपनी सारी जमीन-जायदाद को गिरवी रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि आर्ट डायरेक्टर ने यह रकम एक फाइनेंस कंपनी से ली थी और इसके बदले अपनी सारी जमीन-जायदाद को गिरवी रख दिया था. जब नितिन देसाई इस कर्ज को उतारने में खुद को असमर्थ समझने लगे तो उन्होंने खुदकुशी जैसा जानलेवा कदम उठा लिया.
बता दें, नितिन देसाई 2 अगस्त तड़के 4.30 बजे अपने स्टूडियो में मृत पाए गए थे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब वो इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इधर, बॉलीवुड में नितिन देसाई की मौत का मातम मनाया जा रहा है.