हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नित्या मेनन को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, नित्या को जो शख्स बेहद पसंद करता था और उनसे शादी करना चाहता था, जिसे लेकर कई सुर्खियां बनी थी, इस पर अब नित्या का रिएक्शन आया है. इस बाबत नित्या ने एक वीडियो में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ उनके अपोजिट ‘ब्रीद इन टू द शैडो’ में नजर आई नित्या को लेकर संतोष वार्के ने कहा था कि वह एक्ट्रेस को बहुत पसंद करता है और उनसे शादी करना चाहता है. अब एक वीडियो के जरिए नित्या ने कई बातें बताई हैं.
नित्या ने वीडियो में दी सफाई
जब नित्या को इस खबर की भनक लगीं कि वह शादी करने जा रही हैं तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर सफाई दी कि यह महज एक अफवाह और ऐसा कुछ भी नहीं है. नित्या ने बताया कि अभी उनका शादी का कोई प्लान नहीं है. हालांकि, जब वो अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मीडिया के सामने आईं तो मीडिया ने भी उनसे यही सवाल किया. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने संतोष वार्के का नाम लेते हुए कहा कि वो उन्हें शादी के नाम से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है.
इतने नंबरों से कर चुका है कॉल