मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी और उनकी पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी ने स्टार स्टूडियो, रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फिल्म निर्माण के लिए हाथ मिलाया है. निर्देशक ने 'बस करो आंटी!' नाम की फिल्म निर्माण की घोषणा की है. वह एक यंग एडल्ट कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्माण करेंगे. यह फिल्म वरुण अग्रवाल की बेस्टसेलर 'हाउ आई ब्रेव्ड अनु आंटी एंड को-फाउंडेड अ मिलियन डॉलर कंपनी' का रूपांतरण है.
बता दें कि 'बस करो आंटी!' फिल्म में मुख्य भूमिका में इश्वाक सिंह और महिमा मकवाना हैं. नवोदित फिल्म निर्माता अभिषेक सिन्हा इसे प्रोड्यूस करेंगे और नितेश तिवारी तथा निखिल मेहरोत्रा ने लिखा है. यह फिल्म सहस्राब्दियों और आज के युवाओं के वास्तविक जीवन के अनुभव और उनकी दुविधा, एक नए रास्ते पर चलने और अपने सपनों का पीछा करने के रोमांच, जोखिम और रोमांस के बारे में है. यह फिल्म मजाक के माध्यम से एक मनोरंजक और प्रेरक कहानी बताती है. यंग इंडिया की उत्साही भावना को पकड़ती है.
यह भी पढ़ें- डीपनेक ब्लाउज संग साड़ी पहनकर रकुल प्रीत सिंह ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखिए तस्वीरें