दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anant Radhika Engagement: अनंत-राधिका की सगाई पर जमकर नाचा अंबानी परिवार, सितारों ने भी लूटी महफिल - अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की ताजा खबर

अनंत और राधिका की सगाई पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दिया किया है. उनका ये सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के डांंस की एक झलक...

Family of Nita Ambani and Mukesh Ambani (Design Photo- Social Media)
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की फैमिली (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 20, 2023, 3:26 PM IST

मुंबई:बिजनेसमैनमुंकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हो चुकी है. यह फंक्शन गुरुवार को मुकेश अंबानी के गगनचुंबी घर 'एंटिला' में हुआ है. सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की सगाई के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही है, जिनमें से एक खास विजुअल वो है, जिसमें अनंत और राधिका की इंगेजमेंट रिंग उनका पालतू कुत्ता लेकर आया है. इस खास मौके पर अंबानी परिवार ने घर के छोटो बेटे अनंत और होने वाली बहू राधिका को एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी. वहीं, बतौर मेहमान पहुंचे बॉलीवुड के सितारों ने भी महफिल लूटी.

अनंत और राधिका की सगाई के कुछ वीडियो शेयर किए हैं. शेयर किए गए पहले वीडियो में एक कुत्ता अनंत और राधिका की इंगेजमेंट रिंग लेकर उनके पास पहुंचता है. इस वीडियो में नीता अंबानी, मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस डांस में वहां मौजूद लोगों ने भी साथ दिया है.

'वाह वाह रामजी' गाने पर अंबानी परिवार ने किया डांस


दूसरा वीडियो अंबानी फैमिली के सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस का है, जिसमें अंबानी फैमिली 'वाह वाह रामजी' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. इस गाने में अनंत और राधिका का नाम जोड़ते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस डांस परफॉर्मेंस को नीता अंबानी ने लीड किया है. अपनी फैमिली का डांस परफॉर्मेंस देखकर अनंत और राधिका काफी खुश होते हैं.

बॉलीवुड सितारों ने भी लूटी महफिल

अनंत और राधिका की सगाई में बॉलीवुड सितारे बतौर मेहमान एंट्री की, जिनमें सारा अली खान से लेकर दीपिका पादुकोण ने महफिल लूटी. इस फंक्शन में सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करण जौहर, शाहरुख खान, अनिल कपूर, फराह खान समेत कई बड़े सितारों ने जमकर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अनंत और राधिका के सगाई में बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का फुल देसी लुक में दिखा. रणवीर ने चमकदार ब्लैक इंडो बेस्ट और दीपिका लाल साड़ी में तोरनी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

शाहरुख खान भी अपनी फैमिली के साथ इस पार्टी में पहुंचे थे. वहीं, सलमान खान भांजी अलिजेह संग फुल पार्टी लुक में दिखें. इसके अलावा ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग पार्टी में पहुंचीं थीं.

यह भी पढ़ें:Anant Radhika Engagement सलमान से शाहरुख और ऐश्वर्या से कैटरीना समेत अनंत राधिका की सगाई में लगा सितारों का मेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details