मुंबई : अंबानी फैमिली ने बीती रात पूरी दुनिया में धूम मचा दी. मुंबई में हुए नीता-मुकेश कल्चरल सेंटर प्रोग्राम में देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स का तो जमावड़ा ही लग गया था. इतना ही नहीं बीते दिन प्रियंका चोपड़ा भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस अमेरिका से तुरंत इंडिया आईं.
कुल मिलाकर इस इवेंट की एक-एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. अब इस इवेंट से नीता अंबानी की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया है और साथ ही मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता पेट से हैं और उनका बेबी बंप भी जगजाहिर हो गया. वहीं, अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
इस इवेंट में भी नीता अंबानी ने अपनी नृत्य कला दिखाई और रघुपति राघव राजा राम गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान नीता ने लाल रंग की ड्रेस में स्टेज पर शानदार प्रेजेंटेशन दी थी.