दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NMACC इवेंट में छाया अंबानी परिवार, नीता की डांस परफॉर्मेंस तो श्लोका मेहता का दिखा बेबी बंप, छोटी बहू राधिका ने काली साड़ी में लूटी महफिल - नीता अंबानी डांस परफॉर्मेंस

NMACC : देश की सबसे अमीर अंबानी फैमिली ने बीती शुक्रवार (31 मार्च) की रात नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का आगाज किया और इस खास मौके पर एक बड़ा इवेंट होस्ट किया. यहां, नीता अंबानी ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस दी और वहीं, आकाश अंबानी की पत्नी श्वलोता मेहता अंबानी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. इतना ही नहीं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने काली साड़ी में पूरी महफिल ही लूट ली.

NMACC
अंबानी फैमिली

By

Published : Apr 1, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 12:32 PM IST

मुंबई : अंबानी फैमिली ने बीती रात पूरी दुनिया में धूम मचा दी. मुंबई में हुए नीता-मुकेश कल्चरल सेंटर प्रोग्राम में देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स का तो जमावड़ा ही लग गया था. इतना ही नहीं बीते दिन प्रियंका चोपड़ा भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस अमेरिका से तुरंत इंडिया आईं.

कुल मिलाकर इस इवेंट की एक-एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. अब इस इवेंट से नीता अंबानी की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया है और साथ ही मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता पेट से हैं और उनका बेबी बंप भी जगजाहिर हो गया. वहीं, अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

इस इवेंट में भी नीता अंबानी ने अपनी नृत्य कला दिखाई और रघुपति राघव राजा राम गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान नीता ने लाल रंग की ड्रेस में स्टेज पर शानदार प्रेजेंटेशन दी थी.

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता

वहीं, इस इवेंट में अंबानी परिवार की दोनों बहू श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. श्लोका मेहता ने गोल्डन रंग की ड्रेस तो राधिका ने काले रंग की साड़ी में अपनी खूबसूरती से महफिल लूट ली थी. इधर, आकाश ने डार्क ग्रीन और अनंत अंबानी ने काले रंग की शेरवानी पहनी हुई थी.

इधर, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का लुक भी कुछ कम नहीं था. मुकेश अंबानी काले रंग के बंद गले कोट में और नीता अंबानी ने नीली रंग की साड़ी पर ग्रीन-गोल्डन कंट्रास्ट में नेकपीस पहना हुआ था. इधर, मुकेश और नीता की इकलौती बेटी ईशा अंबानी ने खूबसूरत ड्रेस में खूब जंच रही थीं.

ये भी पढे़ं : Ex Couples at NMACC : मुकेश अंबानी के इवेंट में सलमान-ऐश्वर्या समेत स्पॉट हुए ये बॉलीवुड एक्स-कपल, देखें तस्वीरें

Last Updated : Apr 1, 2023, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details