मुंबई: एयरलिफ्ट एक्ट्रेस निम्रत कौर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डेल्टा एयरलाइंस को फटकार लगाई है. एक्टर ने ट्विटर हैंडल पर अपने खराब हो चुके सामान की तस्वीर भी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है. यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि एयरलाइंस के संग उनका ट्रेवल भयानक भी रहा. निम्रत ने डेल्टा एयरलाइन्स को फटकार लगाते हुए लिखा, 'डेल्टा, मुझे पता चला है कि भारत में आपका संचालन अब काम नहीं कर रहा है. इस विषय की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए इस मामले को यहां उठाते हुए और इस अत्यधिक तनावपूर्ण स्थिति को सुलझाने में मेरी मदद करें.'
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि एयरलाइंस ने उनका सामान खो दिया था. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि जब काफी देर तक और कड़ी मशक्कत करने के बाद उन्हें उनका समान वापस भी मिला तो, वह काफी खराब हालत में था. निम्रत कौर ने एयरलाइन्स पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से फ्लाइट 40 मिनट लेट रही. हालांकि थका देने वाली इस यात्रा के बाद वह जब मुंबई पहुंचीं तो पता चला कि उनका बैग गायब हैं. काफी ढूंढने के बाद बैग मिला तो वह बेहद खराब हालत में था.