हैदराबाद :बहुचर्चित सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में ताजा अपडेट सामने आया है. इस केस में अब टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली और सोफिया सिंह को ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलाने के लिए दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल ले जाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा है कि यह ठग सुकेश पर चल रहे 200 करोड़ रुपये के ठगी केस का हिस्सा है.
जेल में मिलने गई थीं ये एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली, टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल से चंद्रशेखर ने जेल परिसर में मुलाकात की और खुद को साउथ फिल्मों का प्रोड्यूसर बताया था. इन सभी एक्ट्रेस की मुलाकात पिंकी ईरानी ने सुकेश से कराई थी.
मुलाकात की मिली थी मोटी रकम
बता दें, तंबोली और सुकेश की मुलाकात कराने के लिए पिंकी ईरानी को 10 लाख रुपय मिले थे. यह रकम खुद सुकेश ने पिंकी को दी थी. वहीं, निक्की तंबोली से मिलने के बाद सुकेश ने उन्हें एक इंटरनेशनल ब्रैंड गुच्ची का बैग और नकद 2 लाख रुपए दिलाए थे.