दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun-Lavanya Engagement : वरुण तेज को बहन ने दी सगाई की बधाई, बोलीं- अब जल्दी घर आ जाए लावण्या भाभी - Varun Tej

Varun-Lavanya Engagement : वरुण तेज को उनकी बहन निहारिका कोनिडेला ने लावण्या त्रिपाठी संग सगाई करने की बधाई दी है. साथ ही इस पार्टी से निहारिका ने तस्वीरें शेयर भी शेयर की हैं.

Varun-Lavanya Engagement
वरुण तेज

By

Published : Jun 10, 2023, 12:32 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 1:08 PM IST

हैदराबाद :साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने बीती 9 जून को सगाई कर फैंस को बड़ा का सरप्राइज दिया है. वरुण-लावण्या की सगाई में कई साउथ सितारों ने खूब सज-धजकर एंट्री ली थी. इसमें चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन और नंदमुरी बालाकृष्ण समेत कई साउथ स्टार और फैमिली स्टार लोगों ने शिरकत की थी. वहीं, सगाई के बाद से अब वरुण-लावण्या को खूब बधाईयां मिल रही हैं. साउथ फिल्मों की इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस खूब बधाई दे रहे हैं.

इस बीच वरुण तेज की बहन निहारिका कोनिडेला ने भी अपने भैया-भाभी को सगाई की ढेरों बधाईयां दी हैं. निहारिका ने अपने भैया-भाभी संग खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. बता दें, निहारिका कोनिडेला खुद एक एक्ट्रेस हैं और कई तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. निहारिका कई फिल्मों में पैसा भी लगा चुकी हैं.

निहारिका ने वरुण-लावण्या की सगाई से दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर भैया-भाभी को सगाई की बधाई दी है. इन दोनों तस्वीरों में निहारिका बेहद खुश दिख रही हैं . इन तस्वीरों के कैप्शन में निहारिका ने लिखा है, अब भाभी के घर आने का इंतजार है.

कब होगी वरुण-लावण्या की शादी ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण और लावण्या की शादी अगले साल होगी. वहीं, वरुण-लावण्या की सगाई में कई साउथ स्टार्स ने दस्तक दी थी. वहीं, चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन जैसे साउथ स्टार ने सोशल मीडिया पर आकर वरुण-लावण्या को सगाई की ढेरों बधाईयां दी हैं.

बता दें, वरुण-लावण्या दोनों ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और दोनों को फिल्मों में साथ देखा गया था. कहा जा रहा है कि काम के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर प्यार हो गया.

ये भी पढे़ं : Varun Tej : वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की सगाई में अल्लू अर्जुन-राम चरण समेत दिखे बड़े साउथ स्टार्स, देखें तस्वीरें
Last Updated : Jun 10, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details