हैदराबाद :साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने बीती 9 जून को सगाई कर फैंस को बड़ा का सरप्राइज दिया है. वरुण-लावण्या की सगाई में कई साउथ सितारों ने खूब सज-धजकर एंट्री ली थी. इसमें चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन और नंदमुरी बालाकृष्ण समेत कई साउथ स्टार और फैमिली स्टार लोगों ने शिरकत की थी. वहीं, सगाई के बाद से अब वरुण-लावण्या को खूब बधाईयां मिल रही हैं. साउथ फिल्मों की इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस खूब बधाई दे रहे हैं.
इस बीच वरुण तेज की बहन निहारिका कोनिडेला ने भी अपने भैया-भाभी को सगाई की ढेरों बधाईयां दी हैं. निहारिका ने अपने भैया-भाभी संग खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. बता दें, निहारिका कोनिडेला खुद एक एक्ट्रेस हैं और कई तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. निहारिका कई फिल्मों में पैसा भी लगा चुकी हैं.
निहारिका ने वरुण-लावण्या की सगाई से दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर भैया-भाभी को सगाई की बधाई दी है. इन दोनों तस्वीरों में निहारिका बेहद खुश दिख रही हैं . इन तस्वीरों के कैप्शन में निहारिका ने लिखा है, अब भाभी के घर आने का इंतजार है.