दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nick Jonas Video : बेबी बॉल पिट टास्क में अच्छी शुरुआत के बाद भी हारे निक जोनस, यूजर बोला- 'गुड जॉब डैडी निक' - निक जोनस का वीडियो

हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बेबी प्लेपेन (बॉल पिट) फोल्ड करते हुए नजर आते हैं.

Nick Jonas
निक जोनस

By

Published : Mar 31, 2023, 10:18 AM IST

मुंबई : हॉलीवुड सिंगर निक जोनस पॉपुलर सेलेब्स में से एक हैं. वह फैंस से जुड़े रहने और उनको एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में निक ने अपने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्लेपेन को फोल्ड करने का तरीका बताते है. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है.

निक जोनास ने पोर्टेबल बेबी प्लेपेन को फोल्ड करने के तरीके पर एक फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे उन्होंने 'डैड स्टफ' कैप्शन दिया है. वीडियो में निक को एक काले हुडी, ग्रे डेनिम और एक ऑरेंज टोपी में देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में निक बताते है कि वह पोर्टेबल बेबी प्लेपेन को फोल्ड करके पैकेट में डालने की कोशिश करेंगे.

इसके बाद वीडियो में निक को एक बेबी प्लेपेन (बॉल पिट) को मोड़ने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता हैं. कुछ कोशिशों के बाद उन्होंने गूगल पर 'नॉट मी गूगलिंग हाउ टू फोल्ड अप ए बॉल पिट' करते हैं, जिसे वीडियो के नीचे दिखाया गया है. उन्होंने प्लेपेन को फोल्ड करने की तकनीक के साथ सफलतापूर्वक फोल्ड कर लेते है, लेकिन जैसे ही वह इसे एक बैग में रखने की कोशिश करते हैं वैसे ही ज़िपर पुल खुल जाता है.

निक के इस पोस्ट पर एक्टर जोनाथन टकर ने कमेंट बॉक्स में निक को "ZADDY" कहा है. वहीं एक फैन ने लिखा है, 'गुड जॉब डैडी निक'. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, 'मुझे नहीं पता था कि मुझे आज आपको बॉल पिट से जूझते हुए देखना पड़ेगा. रिलेटेबल ऑफ लोल. साइड नोट, मुझे पता है कि आप अपने माता-पिता के जीवन को साझा नहीं करते हैं, लेकिन इस तरह की छोटी चीजों को देखना वाकई अच्छा है. साझा करने के लिए धन्यवाद.' निक का यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आया है.

यह भी पढ़ें :Priyanka-Nick : जब Saturday Night को बेस्ट बनाने की कोशिश करते थक गए प्रियंका-निक जोनस, देखें कपल का यह वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details