मुंबई : प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. कपल अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर एनिमेटेड वर्जन का एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है.
हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए एक एक एनिमेटेड शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है और उसे हैशटैग लव से भी जोड़ा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में स्टीफन सांचेज का गाना 'अनटिल आई फाउंड यू' एड किया है.
निक जोनस अपने एनिमेटेड चेहरे के साथ वीडियो की शुरुआत करते हैं. इस दौरान वह सोफे पर लेटे हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद वह कैमरा प्रियंका की ओर करते हैं. प्रियंका मुस्कुराते हुए अपना सिर निक की तरफ झुका लेती हैं. उसके बाद वह कैमरे की अपना चेहरा करती हैं. इस एनिमेटेडे फेस में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं.
निक के इस वीडियो क्लिप पर फैंस ने खूब सारे कमेंट्स किए हैं, जिसमें सिंगर स्टीफन सांचेज का नाम भी शामिल है. स्टीफन सांचेज ने कमेंट किया है, 'मेरा गाना, आप सब बहुत प्यारे हैं.' एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'अलादीन और जैस्मिन'. वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'बहुत प्यारा है, वह डिज्नी की राजकुमारी वनेलोप की तरह दिखती है.' प्रियंका ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिल वाले इमोजी के साथ शेयर करते हुए उसे निक जोनस को टैग किया है.
प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
मिसेज जोनस जल्द ही स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज 'सिटैडल' में दिखाई देंगी, जो 28 अप्रैल से दो एपिसोड के साथ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. इसके बाद 26 मई 2023 से हर शुक्रवार को एक नया एपिसोड जारी किया जाएगा. सीरीज में, प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन एक साथ नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें :Nick Jonas on Priyanka Chopra : 'मुझे मेरी पत्नी पर गर्व है', वाइफ प्रियंका चोपड़ा के लिए जानें ऐसा क्यों बोले निक जोनस