दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nick Jonas : प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनस ने बेटी संग शेयर किया Adorable मोमेंट, फैंस बोले- सुपर डैडी - प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस

Nick Jonas : प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने अपनी लाडली प्रिसेंस मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग खूबसूरत तस्वीर साझा कि है, जिस पर फैंस समेत सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं.

Nick Jonas
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस

By

Published : Jun 13, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 1:24 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को कितना प्यार करते हैं, वो यह समय-समय पर दिखाते रहते हैं. कभी प्रियंका तो कभी निक अपनी लाडली प्रिसेंस के साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस का प्यार लूटते हैं. इस बार मालती के साथ निक जोनस ने खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी नन्हीं परी के साथ खूबसूरत अंदाज में दिख रहे हैं. इस तस्वीर पर अब फैंस तो फैंस सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, निक ने इस तस्वीर को शेयर कैप्शन में कुछ लिखने के बजाय बेटी के लिए एक रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है.

इस तस्वीर में निक जोनस ने प्रिंटेड ब्लैक शर्ट पहनी हुई है और मालती स्काई रंग की फ्रॉक. निक ने अपनी प्रिंसेस को गोद में उठाया हुआ है. निक बेटी की तरफ निहार रहे हैं और मालती की आंखों का फोकस कैमरे पर है.

इन तस्वीर पर फैंस का खूब प्यार बरस रहा है. ज्यादातर फैंस ने इस तस्वीर पर रेड हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है और वहीं कई सेलेब्स ने भी इस तस्वीर को अपने दिल से लगाया है.

सेलेब्स की बात करें तो हुमा कुरैश और सबा पटौती खान ने इस अडोरेबल तस्वीर पर रेड हार्ट इमोजी के साथ इस बेहद प्यारा बताया है. वहीं, फैंस ने तो इस तस्वीर पर लाइक की झड़ी लगा दी है. इस तस्वीर पर 12 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबाया है. वहीं, कई फैंस ने निक को सुपर डैडी तो कईयों ने बेस्ट पापा का टैग दिया है.

ये भी पढे़ं : Priyanka Chopra: अपने पिता की पुण्यतिथि पर प्रियंका ने रखी स्पेशल पूजा, बेटी संग सामने आई क्यूट तस्वीरें
Last Updated : Jun 13, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details