मुंबई :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को कितना प्यार करते हैं, वो यह समय-समय पर दिखाते रहते हैं. कभी प्रियंका तो कभी निक अपनी लाडली प्रिसेंस के साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस का प्यार लूटते हैं. इस बार मालती के साथ निक जोनस ने खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी नन्हीं परी के साथ खूबसूरत अंदाज में दिख रहे हैं. इस तस्वीर पर अब फैंस तो फैंस सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, निक ने इस तस्वीर को शेयर कैप्शन में कुछ लिखने के बजाय बेटी के लिए एक रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है.
इस तस्वीर में निक जोनस ने प्रिंटेड ब्लैक शर्ट पहनी हुई है और मालती स्काई रंग की फ्रॉक. निक ने अपनी प्रिंसेस को गोद में उठाया हुआ है. निक बेटी की तरफ निहार रहे हैं और मालती की आंखों का फोकस कैमरे पर है.