दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Maan Meri Jaan Afterlife Song Release : निक जोनस ने बनाया सिंगर 'किंग' का हिट सॉन्ग 'मान मेरी जान' का इंग्लिश वर्जन, यहां देखें - मान मेरी जान इंग्लिश वर्जन रिलीज

Maan Meri Jaan Afterlife Song Release : प्रियंका चोपड़ा के रॉकस्टार पति निक जोनस ने इंडियन हिट हॉप सिंगर किंग का फेमस और हिट गाना 'मान मेरी जान' का इंग्लिश वर्जन बनाकर रिलीज कर दिया है. यहां देखें .

Maan Meri Jaan Afterlife Song Release
इंडियन हिट हॉप सिंगर

By

Published : Mar 10, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 1:06 PM IST

मुंबई :इंडियन हिप-हॉप सिंगर किंग का सुपरहिट सॉन्ग 'मान मेरी जान' तो आपने सुना ही होगा. इस गाने को यूट्यूब पर रातों-रात 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. यह गाना साल 2022 में रिलीज हुआ था और आज भी इस गाने का क्रेज लोगों के बीच है. हाल ही में किंग ने अपने फैंस को बताया था कि ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन रॉकस्टार निक जोनस गाना 'मान मेरी जान' का इंग्लिश वर्जन रिलीज करेंगे. किंग ने यह भी बताया था कि 10 मार्च को इस गाने का इंग्लिश वर्जन आएगा. तो दोस्तों अब किंग और निक ने मिलकर इस गाने का इंग्लिश वर्जन रिलीज कर दिया है. इन दोनों ही रॉकस्टार ने सोशल मीडिया पर इस गाने के इंग्लिश वर्जन के मेकिंग के वीडियो की भी एक झलक छोड़ी है.

निक ने बनाया इंग्लिश वर्जन

निक जोनस और किंग ने अभी थोड़ी देर पहले ही अपने स्टूडियो से इस गाने का इंग्लिश वर्जन शेयर किया है. निक ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'ये अब आपके लिए, मान मेरी जान (ऑफ्टर लाइफ) किंग फील के साथ, गाना रिलीज हुआ'. निक के इस पोस्ट पर उनके फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं है.

किंग ने भी शेयर किया वीडियो

इधर, निक के साथ किंग ने भी 'मान मेरी जान' का इंग्लिश वर्जन का मेकिंग वीडियो शेयर कर लिखा है, 'इसके बाद दुनिया की सैर, मान मेरी जान (ऑफ्टरलाइफ) फीट निक जोनस.. रिलीज हो गया है'.

'मान मेरी जान' के बारे में

इंडियन हिप-हॉप सिंगर किंग (असली नाम अर्पण कुमार चंदेल) ने साल 2022 में सॉन्ग 'मान मेरी जान' रिलीज किया था. इस गाने को यूट्यूब पर 10 मार्च तक 282 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. किंग ने अपनी आठ गानों की एल्बम Champagne Talk रिलीज की थी, जिसमें 'मान मेरी जान' सबसे ज्यादा हिट साबित हुआ. 'मान मेरी जान' पर 250 मिलियन व्यूज आने के बाद किंग ने फैंस का धन्यवाद भी किया था.

बता दें, निक जोनस संग इंग्लिश वर्जन से पहले किंग ने अपने इस सुपरहिट सॉन्ग के अफ्रीकन वर्जन को तंजानिया सिंगर रेवैनी के साथ रिलीज किया था.

ये भी पढे़ं : Nick Jonas-King Together : 'मान मेरी जान' फेम सिंगर किंग संग निक जोनस करेंगे धमाका, फैंस हुए एक्साइटेड

Last Updated : Mar 10, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details