मुंबई :इंडियन हिप-हॉप सिंगर किंग का सुपरहिट सॉन्ग 'मान मेरी जान' तो आपने सुना ही होगा. इस गाने को यूट्यूब पर रातों-रात 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. यह गाना साल 2022 में रिलीज हुआ था और आज भी इस गाने का क्रेज लोगों के बीच है. हाल ही में किंग ने अपने फैंस को बताया था कि ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन रॉकस्टार निक जोनस गाना 'मान मेरी जान' का इंग्लिश वर्जन रिलीज करेंगे. किंग ने यह भी बताया था कि 10 मार्च को इस गाने का इंग्लिश वर्जन आएगा. तो दोस्तों अब किंग और निक ने मिलकर इस गाने का इंग्लिश वर्जन रिलीज कर दिया है. इन दोनों ही रॉकस्टार ने सोशल मीडिया पर इस गाने के इंग्लिश वर्जन के मेकिंग के वीडियो की भी एक झलक छोड़ी है.
निक ने बनाया इंग्लिश वर्जन
निक जोनस और किंग ने अभी थोड़ी देर पहले ही अपने स्टूडियो से इस गाने का इंग्लिश वर्जन शेयर किया है. निक ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'ये अब आपके लिए, मान मेरी जान (ऑफ्टर लाइफ) किंग फील के साथ, गाना रिलीज हुआ'. निक के इस पोस्ट पर उनके फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं है.
किंग ने भी शेयर किया वीडियो