मुंबई :'सिटाडेल' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति-हॉलीवुड सिंगर निक जोनास अक्सर अपनी नन्ही प्रिंसेस मालती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने मालती संग लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीर लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होस्ट की गई निक जोनस के एक कॉन्सर्ट की हैं.
हालीवुड सिंगर निक जोनस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी सनसाइन मालती को गोद में पकड़े हुए अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'उसका पहला साउंडचेक'. यह फोटो 'द जोनास ब्रदर्स' कॉन्सर्ट से ठीक पहले की है. हुमा कुरैशी ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है. वहीं एक फैन ने लिखा है, 'ओएमजी, वह एक डॉल की तरह दिखती है. वह कितनी परफेक्ट है.'
वहीं, 'सिटाडेल' एक्ट्रेस ने भी रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर निक के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. कपल ने कैमरे के लिए अलग-अलग पोज दिए हैं. जहां निक ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं, वहीं प्रियंका ने प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस पहना है. एक तस्वीर में प्रियंका सीढ़ियों पर अपनी मां मधु चोपड़ा संग नजर आती है. उनकी मां ने उनके सिर पर किस (Kiss) करते हुए मुस्कुराते हुए पोज दिया है. मधु ने अपने शिमरी ब्लैक आउटफिट को मैचिंग जैकेट से पेयर किया है.