दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Maan Meri Jaan Afterlife : निक जोनस, किंग ने जारी किया 'मान मेरी जान आफ्टरलाइफ' का टीजर, इस दिन होगा रिलीज - मान मेरी जान का टीजर

अर्पण कुमार चंदेल के नाम से मशहूर किंग और हॉलीवुड सिंगर निक जोनास ने 'मान मेरी जान (आफ्टरलाइफ)' के नए वर्जन के लिए कोलेबोरेशन का एलान किया है.

Nick Jonas, King
निक जोनास, किंग

By

Published : Apr 20, 2023, 8:05 AM IST

मुंबई : इंडियन आर्टिस्ट किंग और अमेरिकी सिंगर निक जोनास ने हाल ही में 'मान मेरी जान (आफ्टरलाइफ)' के नए वर्जन के लिए कोलेबोरेशन की घोषणा की. बुधवार की रात को इंस्टाग्राम पर दोनों ने अपने गाने के टीजर का खुलासा किया है.

इंडियन आर्टिस्ट किंग और अमेरिकी गायक निक जोनास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर टीजर का शॉर्ट क्लिप शेयर कर कैप्शन लिखा, ' 'मान मेरी जान (आफ्टरलाइफ)' म्यूजिक वीडियो गुरुवार सुबह 10 बजे ET / 7:30pm IST पर आ रहा है.' यह गाना किंग के लोकप्रिय ट्रैक 'मान मेरी जान' का रीमेक है, जिसे फैंस से भारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. इस गाने को यूट्यूब पर 340 मिलियन से अधिक बार देखा गया.

नए वर्जन के लगभग 15 सेकंड के टीजर में निक और किंग के साथ-साथ बैकग्राउंड में 'मान मेरी जान' म्यूजिक चल रहा है. वहीं, टीजर के बारे में जानकारी देते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल और फायर इमोटिकॉन्स की भरमार कर दी है.

निक जोनस को प्रियंका ने दी बधाई
'सिटाडेल' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इंडियन आर्टिस्ट के साथ कोलेबोरेशन पर अपने पति निक जोनास के लिए खुशी जाहिर की है और ट्रैक के पोस्टर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बधाई.'

20 अप्रैल 2023 को रिलीज होगा Full Song

अर्पण कुमार चंदेल के नाम से मशहूर किंग ने अपने करियर में 'तू आके देखले' और 'मान मेरी जान' जैसे कई हिट गाने दिए हैं, जिन्हें श्रोताओं का भरपूर प्यार मिला. निक जोनास के साथ उनका कोलेबोरेशन वास्तव में सोने पर सुहागा है. यह पूरा गाना 20 अप्रैल 2023 को रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें :Maan Meri Jaan Afterlife Song Release : निक जोनस ने बनाया सिंगर 'किंग' का हिट सॉन्ग 'मान मेरी जान' का इंग्लिश वर्जन, यहां देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details