मुंबई :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के स्टार पति निक जोनस और इंडियन हिप हॉप सिंगर किंग एक साथ धमाका करने आ रहे हैं. दोनों ने एक साथ काम करने के लिए हाथ मिलाया है. गाना 'मान मेरी जान' फेम स्टार किंग ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी है और निक जोनस संग अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. वहीं, निक जोनस ने भी इस पोस्ट पर अपना कमेंट्स कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. फैंस को अब इस ट्रैक का इंतजार है.
किंग ने फैंस को दिया सरप्राइज
किंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निक जोनस संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, '10 मार्च को नया ट्रैक रिलीज होगा '. किंग के पोस्ट पर अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने भी कमेंट्स कर लिखा है, 'लेट्स गो'. अब सुनने और देखने के बाद किंग के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. बता दें, किंग का 'मान मेरी जान' साल 2022 में रिलीज हुआ था, जिसने म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाका मचा दिया था. इस गाने पर मिलियन में व्यूज आए थे.
फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हुआ हाई
वहीं, फैंस इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक महिला फैन ने लिखा है, मैं तो मरने वाली हूं'. कई फैंस लिख रहें है कोलाब ऑफ द ईयर. एक अन्य फैन ने लिखा है, 'किंग बीते साल और भी ज्यादा हाई होते जा रहे हैं, हक से किग क्लेन'. एक ने लिखा है, रुकना मत, रुकना मत मैं तुम्हे टॉप देखना चाहता हूं.
किंग के गाने के बारे में जानें
बता दें, इंडियन हिप-हॉप सिंगर किंग ने अपने पॉपुलर सॉन्ग मान मेरी जान के अफ्रीकन वर्जन के लिए तंजानिया के सिंगर रेवैनी के साथ भी कोलाब किया था, जो बीते महीने रिलीज हुआ था. बता दें, एल्बम Champagne Talk में आठ गाने हैं, जिसमें सबसे पॉपुलर सॉन्ग मान मेरी जान है. इसके अलावा इस में उप्स, पाब्लो और डीजेलो गाना है. बता दें, आज यानि 8 मार्च तक मान मेरी जान को यूट्यूब पर 278 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने पर 250 मिलियन व्यूज होने पर किंग सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करने आए थे और अपने एक पोस्ट में लिखा था., 'मुझे पता है कि क्या चीज है जो मुझे खींच रही है, दो साल में स्पॉटीफाई पर 2 एल्बम 200 मिलियन क्लब में शामिल, अभी कितनी खुशी है मेरे लिए बयां करना मुश्किल है. बता दें, बीते तीन साल से किंग अपने फैंस पर बराबर राज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Priyanka Chopra Citadel First Look : प्रियंका चोपड़ा का 'सिटाडेल' से फर्स्ट लुक OUT, निक जोनस ने कहा- फायर है