मुंबई :हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने अपनी खूबसूरत वाइफ-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. निक जोनस प्रियंका के आगामी जासूस थ्रिलर फिल्म 'सिटाडेल' के प्रीमियर इंवेट में गए थें. यह इवेंट लंदन में हुआ था. इवेंट में कपल ने कैमरे के लिए पोज देते नजर आए थे. वहीं, कपल ने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी क्लिक कराई, जिसे निक जोनस ने शेयर करते हुए प्रियंका को 'सिटाडेल' की बधाई दी है.
निक जोनस ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'माय लव प्रियंका चोपड़ा और सिटीडेल प्राइम की पूरी कास्ट को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए बधाई. 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीमिंग.' तस्वीर में प्रियंका एक ऑफ-शोल्डर रेड गाउन में नजर आ रही हैं, जबकि निक ने टर्टलनेक के साथ पेयर किए गए ब्लैक सूट में उनके साथ पोज देते दिखें.