मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी हो चुकी है. इरा खान और नुपूर शिखर ने अपने रिलेशनशिप को अंजाम देते हुए बीती 3 जनवरी को पहले रजिस्टर्ड मैरिज की और बीती 10 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई. इरा और नुपूर की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्यार और आशीर्वाद बटोर रही हैं. अब शादी के बाद इरा और नुपूर शिखरे पहली बार साथ में पब्लिकली स्पॉट हुए हैं. वहीं, कपल को उदयपुर एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में देखा जा रहा है. कपल के चेहरे पर लंबी सी स्माइल हैं और वीडियो पर आमिर खान के फैंस उनकी बेटी को बधाईयां दे रहे हैं.
इरा खान ने टी-शर्ट पर हैंगिंग श्रग डाला हुआ है और उस पर शॉर्ट्स पहना है. वहीं, नुपूर शर्ट पैंट और ब्लैजर में फुल ऑफ कैजुअल लुक कैरी किया. बता दें, इरा और नुपूर ने उदयपुर में अपनी ड्रीमी वेडिंग में जमकर इन्जॉय किया. मेहंदी से लेकर संगीत प्रोग्राम तक इरा और नुपूर ने अपने परिजन और दोस्तों संग खूब मस्ती की.
इरा और नुपूर ने अपनी शादी के तस्वीरों और वीडियो के लिए फैंस को परेशान नहीं किया था. कपल अपनी हर वेडिंग फेस्टिविटिज की पल-पल की अपडेट अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे.