मुंबई: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा परिणीति चोपड़ा सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं. दोनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसी क्रम में राघव-परिणीति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. पति राघव की हाथ में हाथ डालकर ससुराल दिल्ली पहुंचीं परिणीति नियॉन कलर की सूट पहने नजर आ रही हैं. बेहद खूबसूरत लग रहीं एक्ट्रेस मंगलसूत्र और सिंदूर भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. यहां देखिए परिणीति-राघव का लेटेस्ट वीडियो.
Parineeti Reached Sasural : राघव संग ससुराल पहुंचीं परिणीति, कैमरे में देख शर्माती नजर आई दुल्हनिया - परिणीति राघव पहुंचें दिल्ली
न्यूली वेड कपल परिणीति-राघव दिल्ली पहुंच चुके हैं. पति की हाथ में हाथ डालकर ससुराल पहुंचीं परिणीति मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
![Parineeti Reached Sasural : राघव संग ससुराल पहुंचीं परिणीति, कैमरे में देख शर्माती नजर आई दुल्हनिया Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-09-2023/1200-675-19604469-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Sep 25, 2023, 6:33 PM IST
|Updated : Sep 25, 2023, 6:54 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में राघव चड्ढा ब्राउन कलर का सदरी पहने तो वहीं परिणीति चोपड़ा नियॉन कलर का सूट पहने नजर आ रही है. मांग में सिंदूर और हाथ में पिंक चूड़ा पहने परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल दिल्ली पहुंचीं परिणीति और उनके पति राघव चड्ढा ने कैमरे के सामने पैपराजी को खूबसूरत पोज दिया. इस दौरान परिणीति कैमरे के सामने शर्माती नजर आईं.
आगे बता दें कि राघव-परिणीति ने राजस्थान के खूबसूरत 'झीलों के शहर' उदयपुर में रविवार (24 सितंबर) को शादी की और इस शादी में फिल्म, राजनीति और खेल जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की. जल महल (लीला पैलेस) में हुई शादी में पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह के साथ-साथ पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ ही भाग्यश्री ने भी शिरकत की. हालांकि, परिणीति की बड़ी बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा किसी कारण से शादी में शामिल नहीं हो सकीं.