दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Watch : हनीमून से लौटे सनी देओल के बेटे-बहू, कई दिनों तक करण-द्रिशा ने इस खास जगह किया था इन्जॉय - Karan Deol and Drisha Acharya honeymoon

Watch : सनी देओल के बेटे करण देओल और बहु द्रिशा आचार्य अपने हनीमून से लौट आए हैं. कपल शादी के तुरंत बाद अपने हनीमून के लिए देश के इस सबसे ठंड शहर के लिए रवाना हुआ था और अब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है.

Karan Deol and Drisha Acharya
हनीमून से लौटे सनी देओल के बेटे-बहू

By

Published : Jul 14, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 10:51 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल ने बीते महीने अपने बड़े बेटे करण देओल की बारात निकाली थी. एक्टर करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग बीती 18 जून को सात फेरे लिए थे. करण-द्रिशा की शादी में देओल परिवार ने जमकर जश्न मनाया था. वहीं, हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपने पहले पोते करण की बारात में दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल संग जमकर डांस किया था.

सनी ने अपने बेटे की शादी में सलमान खान के अलावा किसी बड़े स्टार को नहीं बुलाया था. करण-द्रिशा की शादी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और करण जौहर समेत कई बड़े सितारों को शादी का न्योता नहीं गया था. वहीं, शादी के कुछ दिन बाद करण-द्रिशा मनाली हनीमून मनाने गए थे. यहां, कपल के साथ उनका परिवार भी गया था. अब करम-द्रिशा तकरीबन तीन हफ्ते बाद अपने हनीमून से लौटे हैं और मुंबई एयरपोर्ट पर कपल को स्पॉट किया गया है.

मुंबई एयरपोर्ट पर कपल के बीच कॉस्ट्यूम को लेकर खास ट्यूनिंग दिखी. करण-द्रिशा स्काई रंग के मैचिंग आउटफिट में दिख रहे हैं. करण ने अपने कंधों पर काला बैग हैंग किया हुआ है और वहीं द्रिशा ने व्हाइट रंग का बैग लिया हुआ है.

हनीमून मनाकर लौटे कपल के चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही है. वहीं, अब यूजर्स के कमेंट्स भी आने शुरू हो गये हैं. किसी ने इस जोड़ी को खूबसूरत बताया है तो कोई द्रिशा को करण से उम्र में बड़ी बता रहा है. वहीं, कई फैंस ने इस नई-नवेली जोड़ी को खूब आशीर्वाद दिया है.

ये भी पढ़ें : Karan Deol Manali: शादी के बाद हनीमून के बजाय फैमिली वेकेशन पर मनाली पहुंचे करण-द्रिशा, पापा-भाई संग की खूब मस्ती
Last Updated : Jul 14, 2023, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details