मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और न्यू मॉम सोनम कपूर को गायब हो जाने का डर सता रहा है. हाल ही में शादी के बंधन में बंधे सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता को उन्होंने बधाई दी और पोस्ट शेयर कर मन की बात कही. सोनम दोनों की शादी में वीडियो कॉल के थ्रू शामिल हुईं थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें फियर ऑफ मिसिंग आउट है.
बता दें कि सोनम ने दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर बधाई देते हुए कहा- बधाई हो मेरे प्यारे कुणाल और अर्पिता मेरे पास इतना फ़ोमो था, मैं यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती कि आप दोनों का भविष्य क्या है..आप दोनों को बहुत-बहुत प्यार. सोनम के पोस्ट शेयर करते पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो गई. ब्राइड अर्पिता ने उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'तुम्हें ज्यादा याद किया, मुझे तुमसे प्यार है.' वहीं, कुणाल रावल ने सोनम की पोस्ट पर दिल इमोजीज पोस्ट किए.