मुंबई:चंद्रमा की सतह पर 'चंद्रयान-3' की सफल लैंडिंग के बाद, सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हुआ जिसमें ममता बैनर्जी ने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जगह राकेश रोशन को एस्ट्रोनॉट बता दिया. जिसके बाद इस वीडियो पर लोगों ने एक से एक मजाकिया मीम बनाए, जिन्हें देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
यह वीडियो तब वायरल हुआ जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनजाने में भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा को बॉलीवुड निर्देशक-निर्माता राकेश रोशन के साथ मिला दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की धूम मच गई. ममता बनर्जी की वीडियो क्लिप तब से सोशल मीडिया हैंडल एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर वायरल हो गई है और नेटिज़न्स ने मंत्री को मीम्स बनाकर खूब ट्रोल किया.
ममता बैनर्जी के इस कंफ्यूजन से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मीम्स और मजाक की बाढ़ आ गई. बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे अच्छी तरह से याद है कि जब वे चंद्रमा पर पहुंचे, तो इंदिरा गांधी ने राकेश रोशन से अंतरिक्ष से भारत के बारे में पूछा, यह बताना जरूरी है कि राकेश शर्मा चांद पर नहीं बल्कि अंतरिक्ष में गए थे.