मुंबई : बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बनती जा रही हैं. आलिया अपने फिल्म करियर के 11 साल में वो करिश्मा कर चुकी हैं कि उनकी गिनती हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती हैं. आलिया एक फिल्म के 5 से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करती हैं. हालांकि बेटी राहा होने के बाद से आलिया किसी फिल्म में नहीं दिखी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आलिया भट्ट की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं.
बता दें, आलिया भट्ट ने ब्राजील के साओ पाउलो पहुंचकर अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. आलिया भट्ट ब्राजील अकेले ही गई हैं. आलिया अपने साथ ना पति रणबीर कपूर को लेकर गई और ना ही बेटी राहा को. अब आलिया ब्राजील क्यों गई हैं आइए बताते हैं.