नई दिल्ली: रविवार को पड़ोसी मुल्क नेपाल में दिल दलहा देने वाली घटना हुई. नेपाल में बीते दिन एक प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 69 पैसेंजर अपनी जान गंवा बैठे. गौरतलब है कि नेपाल की यति एयरलाइंस का विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के पोखरा एयरपोर्ट पर लैंड करने से 10 सेकेंड पहले यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में विमान पोखरा घाटी से सेती नदी की खाई में जा गिरा. इस हादसे में मरने वाले 69 पैसेंजर में से एक नेपाल की लोक गायिका नीरा छन्याल की पहचान हुई है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर नेपाल में हुए इस हादसे पर दुख जताया है.
फैंस को लगा बड़ सदमा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरा पोखरा में एक समारोह में परफॉर्म के लिए जा रही थीं. इससे पहले नीरा ने अपने यूट्यूब पर एक गाना भी शेयर किया था, जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद भी किया था, लेकिन अब नीरा इस दुनिया में नहीं रही है. इस खबर से नीरा के फैंस सदमे में हैं.