दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Neil Nitin Mukesh : बॉलीवुड में फ्लॉप इस एक्टर की हो गई ऐसी हालत, तस्वीर देख बोले यूजर्स- विश्वास नहीं हो रहा - नील नितिन मुकेश बूढ़ा

Neil Nitin Mukesh : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक्टर नील नितिन मुकेश की तस्वीर देख लोग कह रहे हैं कि इस एक्टर के साथ बहुत बुरा हुआ.

Neil Nitin Mukesh
सोशल मीडिया

By

Published : May 26, 2023, 11:59 AM IST

Updated : May 26, 2023, 12:30 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने साल 2007 में फिल्म 'जॉनी गद्दार' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. नील बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1988 में फिल्म 'विजय' में नजर आए थे. बॉलीवुड में लंबे समय से काम करते आ रहे एक्टर नील का करियर फ्लॉप साबित हुआ. नील को पिछली बार फिल्म 'बायपास रोड' (2019) में देखा गया था. यह फिल्म भी कब आई और कब गई किसी को पता ही नहीं चला. अब सोशल मीडिया पर नील की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद कोई भी धोखा खा जाए. नील की इस तस्वीर को देखने के बाद अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आखिर यह नील ही हैं.

बता दें, एक्टर ने खुद इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीरों को शेयर कर नील ने लिखा है, धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है, इसलिए मैं नहीं करता हूं'. इसी के साथ नील ने इन तस्वीरों के कैप्शन में मेकअप आर्टिस्ट की तारीफ की है.

नील नितिन मुकेश की तस्वीर पर कमेंट्स

यूजर्स को नहीं हो रहा विश्वास

अब सोशल मीडिया पर जैसे ही नील की तस्वीरों ने रफ्तार पकड़ी तो यूजर्स भी कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं सके. इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा है, विश्वास नहीं हो रहा है यह नील नितिन मुकेश है'. एक यूजर ने लिखा है, कौन कहेगा यह नील नितिन मुकेश है'. दूसरा यूजर लिखता है, क्या लुक है'. वहीं, एक यूजर ने नील के लुक की तुलना अमिताभ बच्चन से कर डाली है. अब यूजर्स इस तस्वीर पर धोखा खाए बैठे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Neil Nitin Mukesh B'day : 20 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप, जानें अब कहां हैं 'जॉनी गद्दार' एक्टर

Last Updated : May 26, 2023, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details