दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : मोनोकिनी पहन बर्फ से भरे टब में उतरीं नेहा-आयशा, फैंस के पसीने छुड़ा रहा शर्मा सिस्टर्स का ये चैलेंज - शर्मा सिस्टर्स नेहा और आयशा

WATCH : बॉलीवुड की शर्मा सिस्टर्स नेहा और आयशा ने बिकिनी पहन बर्फ से भरे टब में उतरकर फैंस का पसीना छुड़ा दिया है. देखें वीडियो

Neha Sharma and Aisha Sharma
शर्मा सिस्टर्स नेहा और आयशा

By

Published : Aug 7, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 10:55 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड हॉट एंड बोल्ड शर्मा सिस्टर्स (नेहा और आयशा) आए दिन अपनी बोल्डनेस के चलते चर्चा में रहती हैं. नेहा और आयशा को अकसर साथ में वर्कआउट करते देखा जाता है. नेहा शर्मा अपनी छोटी बहन के साथ हैवी वर्कआउट के वीडियो शेयर करती हैं. यही नहीं, नेहा और आयशा अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो से भी अपने फैंस का दिल जीतती हैं. वहीं, बची-कुची कसर नेहा शर्मा अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर निकाल लेती हैं. अब शर्मा सिस्टर्स का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे फैंस की नजर हटने का नाम नहीं ले रही हैं. दअरसल, नेहा और आयशआ को साथ में एक आईस टब में बैठते देखा जा रहा है. दोनों बहनों का इस वीडियो में हॉट एंड बोल्ड अंदाज उनके फैंस के होश उड़ा रहा है.

शर्मा सिस्टर्स ने उड़ाए फैंस के होश

इस वीडियो को शेयर कर नेहा ने लिखा है, संडे, संड वाइब्स, कोल्ड प्लंज. वहीं, इस वीडियो पर ने नेहा की छोटी बहन आयशा शर्मा ने कमेंट कर लिखा है, आपके साथ जिंदगी बहुत प्यार है'. इस वीडियो में देखा जा रहा है, नेहा रेड हॉट मोनोकिनी पहन बर्फ से भरे टब में उतर रही हैं. वहीं, नेहा के फैंस इस वीडियो प जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो पर 7 लाख से ज्यादा लाइक आए हैं. इतना ही नहीं कई फैंस ने तो नेहा के इस हॉट अंदाज पर फायर इमोजी भी शेयर किए हैं.

दूसरी तरफ नेहा की छोटी बहने ने आइस डीप चैलेंज में अपनी दीदी के साथ हिस्सा लिया और लेपर्ड प्रिटेंड बिकिनी पहन बहन के साथ इस बर्फीले पानी में उतर गईं. इस वीडियो के शेयर कर आयशा ने लिखा है, सबसे अच्छा संडे, ट्रेन एंड कोल्ड प्लंज. आयशा के इस वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं.

ये भी पढे़ं : Neha-Aisha Sharma : संडे नाइट को छोटी-छोटी ड्रेस में पार्टी करने निकलीं शर्मा सिस्टर्स, देखने वालों के उड़े होश
Last Updated : Aug 7, 2023, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details