दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत को दिया ये बड़ा सरप्राइज, वीडियो देख फैंस भी हुए शॉक्ड - Rohanpreet Singh tattoo

नेहा कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर पति रोहनप्रीत को बड़ा सरप्राइज देती नजर आ रही हैं.

नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़

By

Published : Jul 27, 2022, 3:20 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड की हिट सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गाने ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से भी हिट हैं. नेहा आए दिन पति और सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन अब नेहा ने पति को बड़ा सरप्राइज दिया है. नेहा ने इसका एक वीडियो भी साझा किया है, जिसे देख उनके फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं.

बता दें, नेहा ने पति रोहनप्रीत के नाम का अपने शरीर पर पहला टैटू गुदवाया है. यह नेहा के पहले प्यार का पहला टैटू है. नेहा ने अपने हाथ पर पति रोहन का नाम लिखवाया है और उन्हे सरप्राइज दिया है. नेहा के इस सरप्राइज पर रोहन की आंखें भर आई हैं और उन्होंने नेहा को दुनिया की बेस्ट वाइफ बताया है.

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह टैटू बनवाती दिख रही हैं. टैटू बनवाने के दौरान नेहा कक्कड़ पति रोहन को याद कर जोर-जोर से कह रही हैं कि 'आई लव यू रोहू''.

वहीं, वीडियो के अगले पल में जब रोहन की एंट्री होती है, तो वह रोहन को टैटू दिखाकर उन्हें बड़ा सरप्राइज देती हैं. नेहा के हाथ पर अपने नाम का टैटू देख रोहन इमोशनल होकर नेहा से कहते है 'अब तो नहीं जायेगा मेरे से इतना ज्यादा दूर'.

वहीं, वीडियो में रोहन यह कहते दिख रहे हैं कि तू सबसे बेस्ट वाइफ है, इस सारी दुनिया विच तेरे वारगा कोई और हो ही नी सकदा'. बता दें, रोहनप्रीत ने वैलेंनटाइन डे पर नेहा कक्कड़ के नाम का टैटू अपने हाथ में बनवाकर उन्हें सरप्राइज दिया था.

वहीं, इस वीडियो पर नेहा और रोहन के फैंस अब खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का भी हुआ ब्रेकअप?, सामने आ रही हैं ये वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details