मुंबई: अंगद बेदी ने दुबई में आयोजित ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के साथ इंटरनेशनल गेम्स में डेब्यू किया है. उन्होंने 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने यह मेडल अपने दिवंगत पिता बिशन सिंह बेदी को समर्पित किया है. इस खास उपलब्धि के बाद वह आज, 30 अक्टूबर को मुंबई लौटे. इस दौरान उनकी पत्नी-एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने प्राउड पति को रिसीव करने पहुंची थी. उन्होंने अंगद का शानदार तरीके से वेलकम किया.
दुबई में इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अंगद बेदी 30 अक्टूबर को मुंबई लौटे. एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी नेहा धूपिया उन्हें रिसीव करने पहुंचीं. पैपराजी ने अंगल बेदी और नेहा धूपिया का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में नेहा को अपने पति का वेलकम करते हुए देखा जा सकता है. नेहा को उनके गले में मेडल डालते हुए भी देखा गया. बाद में अंगद ने सिग्नेचर 'बिटिंग द मेडल' पोज भी दिया.