मुंबई:एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने ससुर और महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन के कुछ दिनों बाद काम पर लौट आई हैं. ऐसे में शुक्रवार को जूली एक्ट्रेस दिवंगत ससुर को सम्मान देने के लिए इवेंट में काली पट्टी पहनकर पहुंचीं. नेहा ने मामी ओपनिंग नाइट की मेजबानी की अपने दिवंगत ससुर को श्रद्धांजलि देने के लिए बाजू पर काली पट्टी बांधकर पहुंची. ओपनिंग नाइट में फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
MAMI Film Festival : नेहा धूपिया ने अटेंड किया फिल्म फेस्टिवल, ससुर बिशन सिंह बेदी को ऐसे दी श्रद्धांजलि - MAMI Film Festival
Jio MAMI Film Festival: एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने मामी फिल्म फेस्टिवल को अटेंड किया. एक्ट्रेस ने अपने ससुर दिवंगत बिशन सिंह बेदी को ब्लैक आर्म-बैंड पहनकर श्रद्धांजलि दी, देखिए.
By ANI
Published : Oct 28, 2023, 10:30 PM IST
बता दें कि ओपनिंग नाइट में प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, राजकुमार राव, सनी लियोन, सोनम कपूर, सैल अली खान, विजय वर्मा और निर्देशक करण जौहर समेत कई बी-टाउन सेलेब्स पहुंचे. आगे बता दें कि जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की कुछ शीर्ष फिल्मों की एक लिस्ट है, जिसमें 10 दिनों में 250 से अधिक फिल्मों का चलेंगी. यह इवेंट 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा.
महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट और 10 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कुल मिलाकर 273 विकेट लिए. उन्होंने 13 जुलाई 1974 को लीड्स में खेले गए भारत के उद्घाटन वनडे में भी भाग लिया था. 1970 में पद्म श्री विजेता बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की और 1975 में पूर्वी अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला एकदिवसीय मैच खेला. उनकी शानदार क्रिकेट यात्रा को लेकर 1970 में प्रतिष्ठित पद्म श्री और 2004 में बीसीसीआई के सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित कई सम्मानों से नवाजा गया.