दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नीतू सिंह ने इकलौते बेटे रणबीर कपूर को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- आप मेरे शक्ति अस्त्र हो - रणबीर कपूर बर्थडे

रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी मां ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

नीतू सिंह
नीतू सिंह

By

Published : Sep 28, 2022, 11:39 AM IST

हैदराबाद:ऋषि कपूर और नीत सिंह के इकलौते और लाडले बेटे रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. रणबीर को इस खास मौके पर बॉलीवुड से भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. ऐसे में रणबीर कपूर की मां और पुराने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस नीतू सिंह ने जन्मदिन की बधाई दी है. नीतू ने बेटे रणबीर के नाम सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया है.

'आप मेरे शक्ति अस्त्र हो'

नीतू सिंह ने इकलौते बेटे रणबीर कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, ' यह साल आपके और हमारे लिए मील का पत्थर रहा है!! अपने पिता को मिस करना, क्योंकि वह सबसे ज्यादा गर्वित होंगे, मुझे यकीन है कि वह वहां से ऑर्केस्ट्रेट कर रहे हैं !! हैप्पी बर्थडे. बहुत ज्यादा लव यू राना आप मेरे शक्ति अस्त्र हैं.

बहन ने भी दी बधाई

रिद्धिमा कपूर साहनी ने भाई रणबीर कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी इंस्टास्टोरी पर लिखा है, ' हैप्पिएस्ट हैप्पी बर्थडे बेबी ब्रो'.

रिद्धिमा कपूर साहनी

रणबीर कपूर का करियर

पहली फिल्म 'सांवरिया' के फ्लॉप की बात हो या गर्लफ्रेंड्स बदलने की बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी के एक्टर रणबीर कपूर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेने में सफल रहते हैं. रणबीर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पति हैं और जल्द ही पिता भी बनने वाले हैं.

उन्होंने सांवरिया फ़िल्म से बतौर अभिनेता करियर की शुरुआत की थी. साल 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में उनके साथ सोनम कपूर थीं, हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी. एक्टिंग के लिए उन्हें पुरस्कार मिला था.

रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र है, जिसमें वह अपनी पत्नी आलिया भट्ट संग नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने देवर सनी कौशल को किया बर्थडे विश, बोलीं- जीते रहो..खुश रहो

ABOUT THE AUTHOR

...view details