हैदराबाद:ऋषि कपूर और नीत सिंह के इकलौते और लाडले बेटे रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. रणबीर को इस खास मौके पर बॉलीवुड से भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. ऐसे में रणबीर कपूर की मां और पुराने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस नीतू सिंह ने जन्मदिन की बधाई दी है. नीतू ने बेटे रणबीर के नाम सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया है.
'आप मेरे शक्ति अस्त्र हो'
नीतू सिंह ने इकलौते बेटे रणबीर कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, ' यह साल आपके और हमारे लिए मील का पत्थर रहा है!! अपने पिता को मिस करना, क्योंकि वह सबसे ज्यादा गर्वित होंगे, मुझे यकीन है कि वह वहां से ऑर्केस्ट्रेट कर रहे हैं !! हैप्पी बर्थडे. बहुत ज्यादा लव यू राना आप मेरे शक्ति अस्त्र हैं.
बहन ने भी दी बधाई
रिद्धिमा कपूर साहनी ने भाई रणबीर कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी इंस्टास्टोरी पर लिखा है, ' हैप्पिएस्ट हैप्पी बर्थडे बेबी ब्रो'.