मुंबई:दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की नीतू कपूर के साथ प्यार की कहानी फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा के साथ पहली फिल्म 'कभी-कभी' से शुरू हुई थी. इसके बाद ऋषि ने इनके साथ कई फिल्मों में काम किया. धीरे-धीरे दोनों साथ में कई शिफ्ट्स में काम करने लगे. शूटिंग के लिए आना-जाना दोनों साथ करते थे. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के बाद इंटरव्यू में नीतू ने ऋषि के मल्टी अफेयर्स के बारे में जानकारी शेयर की थी. यह वीडियो और खबर इन दिनों काफी वायरल हो रही है.
बता दें कि 1980 में लव अफेयर्स के बाद ऋषि कपूर ने नीतू कपूर के साथ शादी का फैसला लिया था. शादी के फैसले के साथ नीतू ने पुरानी साइन सभी फिल्मों को पूरा कर लिया. इसके बाद नीतू ने नई फिल्मों को साइन करना बंद कर दिया. शादी के बाद और पहले नीतू की लव स्टोरी अक्सर सुर्खियां बनती रहीं. इसमें दोनों के लव और शादी के बीच ऋषि कपूर की लाइफ में कई गर्लफ्रेंड की खबरें भी आती रहीं.