मुंबई :बॉलीवुड का खूबसूरत कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज 14 अप्रैल को शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर कपल के घरवालें और फैंस उनके जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, इस मौके पर आलिया भट्ट की मां और रणबीर कपूर की सासू मां सोनी राजदान में बच्चों को आशीर्वाद के साथ शादी की पहली सालगिरह पर बधाई दी है. सोनी ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रणबीर और आलिया बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सोनी ने बच्चों पर खूब प्यार लुटाया है.
आलिया की सासू मां ने दिया आशीर्वाद
आलिया भट्ट की सासू मां नीतू सिंह ने अपनी इंस्टास्टोरी पर बच्चों को इस खास दिन आशीर्वाद देते हुए लिखा है, मेरे सुंदर कपल और हार्टबीट को शादी की पहली सालगिरह मुबारक, प्यार और आशीर्वाद आप दोनों के लिए.
रणबीर कपूर की सासू मां ने भी लुटाया प्यार
रणबीर कपूर की सासू मां सोनी राजदान ने बच्चों को उनकी शादी की पहली सालगिरह पर विश करते हुए लिखा है, 'पिछले साल इस दिन मेरी प्यारी ने अच्छे और बुरे समय में और हर तरह के समय में एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया था, आप दोनों को शादी की पहली सालगिरह मुबारक, आप दोनों की आगे की यात्रा मंगलमय हो'. सोनी ने बच्चों के नाम इस बधाई पोस्ट में उनकी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
आलिया की ननद ने भी दी बधाई
वहीं, आलिया भट्ट की ननद रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी भैया-भाभी को उनकी शादी की पहली सालगिरह पर खूब प्यार के साथ विश किया है. रिद्धिमा ने लिखा है, शादी की सालगिरह मुबारक हो राहा के मम्मी-डैडी'.
रणबीर की बहन का बधाई पोस्ट
बता दें, बीते दिन शादी की सालगिरह मनाने के लिए रणबीर कपूर काम छोड़कर आए हैं और एक्टर को बीती शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
ये भी पढे़ं : राहा से वायु: ये हैं रणबीर-आलिया से सोनम कपूर समेत इन सेलेब्स के बच्चों के नाम का मतलब