मुंबई : रणबीर कपूर और बॉबी देओल यह दो कैरेक्टर फिल्म एनिमल में समा बांध रहे हैं. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दबदबा बनाया हुआ है और किसी भी फिल्म को आस-पास नहीं भटकने दे रही हैं. वहीं, एनिमल के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर कमजोर साबित हो रही है. एनिमल बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और आज 7 दिसंबर को अपनी रिलीज का एक हफ्ता पूरा करने जा रही है. इससे पहले 'एनिमल' रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने एक बीटीएस फोटो शेयर किया है.
नीतू कपूर ने इस तस्वीर को शेयर कर फैंस को एक सरप्राइज भी दिया है. नीत कपूर ने अपने एनिमल बेटे संग बीटीएस फोटो शेयर कर लिखा है, द रियल एनिमल पार्क, आओ हमसे जल्द मिलें, बीटीएस ऑन सेट'. इस तस्वीर में नीतू अपने एनिमल बेटे रणबीर के साथ बेहद खुश दिख रही हैं.