हैदराबाद :आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी बॉलीवुड में इस साल की सबसे बड़ी शादी होने वाली है. कपल की शादी में कुछ ही दिन बाकी है. इधर, पैपराजी दिन-रात आलिया भट्ट की होने वाली सासू मां नीतू कपूर के पीछे पड़े हुए हैं और एक ही सवाल कर रहे हैं कि आलिया-रणबीर की शादी कब है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर की मां नीतू कपूर पैपराजी के सामने परेशान सी दिख रही हैं.
दरअसल, जो वीडियो सामने आया है, उसमें नीतू कपूर वाइन कलर की साड़ी में चली जा रही हैं. नीतू कपूर को देख पैपराजी उनकी वीडियो बनाने लगे और फोटो क्लिक करते रहे. इधर, वीडियो में नीतू कपूर परेशान सी होती हुईं यह कहती सुनाई दे रही हैं कि बाल भी नहीं बनाए हुए हैं और चप्पल भी नहीं पहनी है और आप ऐसे फोटो क्लिक किए जा रहे हैं.