दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नीतू कपूर से बोले पैपराजी- जूनियर कपूर आने वाला है, देखें कैसे भावुक हो गईं दिग्गज एक्ट्रेस - आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं

इकलौत बहू आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर सासू मां नीतू कपूर का रिएक्शन आया है. वीडियो में देखें दादी बनने जा रहीं नीतू कपूर ने क्या कहा?

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

By

Published : Jun 27, 2022, 12:27 PM IST

हैदराबाद : कपूर खानदान में अब एक और जूनियर कपूर की एंट्री होने वाली है. जी हां, रणबीर कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान जो कर दिया है. यह बिल्कुल सच है 27 जून की सुबह आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से दो तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुद को प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज दी है. इस पर आलिया भट्ट की ननद रिद्धिमा कपूर ने भैया-भाभी को जमकर बधाई दी है और अब आलिया भट्ट की सासू मां और रणबीर कपूर की मां का इस पर रिएक्शन आया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पैपराजी नीतू कपूर को सबसे पहले बधाई देते हैं और नीतू कपूर इसका कारण पूछती हैं तो पैपराजी बताते हैं कि वह दादी बनने वाली हैं. इस पर नीतू कपूर थोड़ा मुस्कुराती हैं और पैप्स को धन्यवाद कहती हैं.

इसके बाद पैप्स ने नीतू को उनकी फिल्म जुग-जुग जियो के लिए बधाई दी. वहीं, नीतू कपूर ने यह भी कहा कि पहले 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र' है. वहीं, वीडियो में जाते-जाते नीतू कपूर कहती हैं कि पूरी दुुनिया को पता चल गया. इस पर पैप्स नीतू को बताते हैं कि उनकी बहू आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी का एलान किया है.

वहीं, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस का इस गुडन्यूज के बाद से खुशी का ठिकाना नहीं है और वह कपल को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रणबीर-आलिया को इस गुडन्यूज के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं.

बता दें, नीतू कपूर हालिया रिलीज फिल्म 'जुग-जुग जियो' में नजर आ रही हैं. इसके अलावा नीतू कपूर टीवी रियलिटी शो में बतौर जज काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने फैंस को दी गुडन्यूज, मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस, अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीरें

ये भी पढे़ं : बुआ बनने जा रहीं रणबीर कपूर की बहन का खुशी का ठिकाना नहीं, भाभी आलिया भट्ट को दी खूब बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details