दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt Invasion of Privacy : आलिया की प्राइवेसी में दखल देने पर भड़कीं नीतू, कहा- यह सही नहीं - पब्लिकेशन पर प्राइवेसी में दखल देने का आरोप

'राजी' एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पैपराजी और मीडिया पर प्राइवेसी में दखल देने का आरोप लगाया. वहीं, बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, अनुष्का शर्मा, नीतू कपूर, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर समेत अन्य सेलेब्स ने आलिया के इस पोस्ट का सर्मथन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 9:23 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट की एक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फोटो में वह लिविंग रूम में बैठी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को लेकर आलिया भट्ट ने मंगलवार को एक पब्लिकेशन पर उनकी प्राइवेसी में दखल देने का आरोप लगाया. वहीं, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, अनुष्का शर्मा, नीतू कपूर और जान्हवी कपूर ने आलिया का समर्थन किया है.

आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. ये दोनों फोटो पैपराजी ने खींची है. इन तस्वीरों में वह अपने लिविंग रूम में बैठी हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो? मैं अपने घर में एक बिल्कुल सामान्य दोपहर में अपने लिविंग रूम में बैठी थी. जब मुझे लगा कि कुछ लोग मुझे देख रहे हैं. जब मैं ऊपर नजर घुमाई तो देखा कि मेरे पड़ोस वाली बिल्डिंग की छत पर मेरे ठीक सामने एक कैमरा है. किस हद तक यह ठीक है और क्या इसकी अनुमति है?'

नीतू कपूर पोस्ट

मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, 'किसी की प्राइवेसी में इस हद तक दखल देना. एक सीमा होती है जिसे आपको पार नहीं करना चाहिए और यह कहना सेफ है कि आज सभी सीमाएं पार कर ली गईं. मुंबई पुलिस.' सोशल मीडिया पर पोस्ट को री-शेयर करते हुए आलिया की सास नीतू कपूर ने लिखा, 'यह सही नहीं है.'

यह पहली बार नहीं है- अनुष्का
आलिया के समर्थन में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'यह पहली बार नहीं है जब वे ऐसा कर रहे हैं. लगभग दो साल पहले हमने उन्हें इसी कारण से बाहर बुलाया था. आपको लगता होगा कि लोगों की स्पेस और प्राइवेसी के लिए उन्हें अधिक सम्मान दिया जाएगा. बिल्कुल शर्मनाक. बार-बार अनुरोध के बावजूद वे हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट करने वाले लोग भी थे.

अनुष्का शर्मा पोस्ट

एक सीमा होनी चाहिए- करण जौहर
इस घटना पर करण जौहर का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ' प्राइवेसी के इस तरह की दखलअंदाजी करने का कोई औचित्य नहीं है. इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हर कोई हमेशा मीडिया और पापराजी के लिए होता है और मिलनसार होता है. लेकिन एक सीमा होनी चाहिए. यह किसी के अपने घरों में सुरक्षित महसूस करने के अधिकार के बारे में है. यह एक्टर या मशहूर हस्तियों के बारे में नहीं है, यह एक बेसिक ह्यूमन राइट है.'

करण जौहर पोस्ट

जाह्नवी कपूर का रिएक्शन
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी इस घटना से काफी नाराज थीं. एक लंबे पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'यह दखलअंदाजी घुसपैठ जैसा है. इस पब्लिकेशन ने बार-बार इस तरह की बातें की हैं. मेरे बार-बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद, मुझे अनजान फोटोग्राफी में शामिल होना पड़ता है. एक ऐसे स्थान में जिसे निजी माना जाता है, जहां कोई फोटो खिंचवाने की उम्मीद नहीं होती है. मैं समझती हूं कि जगह और प्लेन साइट को दिखाना आपका जॉब है. मगर जहां फोटोग्राफर्स के काम और जॉब और पब्लिक फिगर होने की जरूरतों के बारे में आपसी समझ भी होनी चाहिए. यह चोरी-छिपे, किसी की सहमति या जागरूकता के बिना उसके प्राइवेसी प्लेस में जूम इन करना और इसे एक्सक्लूसिव कहना, अगर यह एक पत्रकारिता की उपलब्धि है तो इससे बहुत दूर है.'

अर्जुन कपूर पोस्ट

शाम को आलिया की अपनी नाराजगी के बारे में पोस्ट करने के बाद अर्जुन कपूर और उनकी बहन शाहीन भट्ट पहले शख्स थे जिन्होंने 'राजी' एक्ट्रेस के लिए समर्थन दिखाया. प्राइवेट स्पेस में दखल देने को लेकर सेलेब्स और पैपराजी के बीच चल रही खींचतान है, जो हाल के दिनों में सुर्खियां बटोर चुकी है.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Video : फैंस के बीच रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया और बेटी राहा को विश किया वैलेंटाइन डे, बोले- I love You Girls

Last Updated : Feb 22, 2023, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details