मुंबई:अभिनेत्री नीरू बाजवा ने हाल ही में कभी शादी नहीं करने के अपने फैसले पर खुलकर बात की. नीरू बाजवा ने बताया कि कैसे बाद में उन्हें हैरी जवंधा से प्यार हो गया और फिर शादी कर ली. उन्होंने साझा किया, 'मैं कभी भी शादी नहीं करना चाहती थी और मैंने सोचा था कि मैं हमेशा के लिए अकेली रहूंगी क्योंकि मैं वह रोमांटिक किस्म की नहीं हूं बल्कि मैं बहुत व्यावहारिक हूं.
उन्होंने आगे बताया कि कहते हैं न कि जब प्यार होता है तो घंटी बजने लगती है, हवा चलने लगती है और आपको यह अजीब सा अहसास होता है. ईमानदारी से ये सब चीजें तब हुईं जब मैंने हैरी को देखा और वास्तव में पहली बार जब मैंने उसे देखा तो मुझे पता था कि मैं उससे ही शादी करुंगी. नीरू (42) ने 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से अभिनय की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने 'अस्तित्व.. एक प्रेम कहानी', 'जीत' और 'गन्स एंड रोजेज' जैसे टीवी शो में अभिनय किया.