हैदराबाद : ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए गुडन्यूज है. जूनियर एनटीआर ने अपनी 31वीं तेलुगू फिल्म का एलान कर दिया है. NTR 31 के लिए एक्टर ने मेगा-ब्लॉबस्टर फिल्म 'केजीएफ' और 'सालार' के डायरेक्टर नील प्रशांत से हाथ मिलाया है. साथ ही इस फिल्म की जानकारी भी साझा की गई है. मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले यह फिल्म बनने जा रही है. नील प्रशांत के बारे में बता दें कि वह इन दिनों प्रभास संग अपनी फिल्म 'सालार' को लेकर चर्चा में हैं. 'सालार' आगामी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. सालार से प्रभास बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म डंकी से टक्कर लेने जा रहे हैं .
साल 2014 में बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले नील को साल 2018 में आई रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' से वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद पांच साल बाद साल 2022 में फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
नील का शानदार काम देख जूनियर एनटीआर ने उनके साथ हाथ मिलाया है. कहा जा रहा है कि प्रोजेक्टर NTR31 एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी, जो इंडियन सिनेमा में धमाका करेगी.
बता दें, इधर, बीती 4 अक्टूबर को जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'देवरा' को लेकर फिल्म के डायरेक्टर कोराताला शिवा ने बड़ी अपडेट दी थी. देवरा एक नहीं बल्कि दो पार्ट में बनेगी. फिल्म देवरा का पहला पार्ट 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगा, जिसमें सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी होंगे.