दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NBA star Antetokounmpo: एनबीए स्टार एंटेटोकोनम्पो को खुशी है कि रणवीर सिंह उनकी टीम के लिए खेले - Deepika Padukone

बॉलीवुड में हमेशा चर्चा में रहने वाले अभिनेता रणवीर कपूर इस बार अलग कारणों से चर्चा में हैं. इसबार वे स्पोर्ट्स के कारण चर्चा में हैं. जाने-माने बास्केटबॉल खिलाड़ी जियानिस एंटेटोकोनाम्पो ने खेल के लिए उनकी तारीफ की है. पढ़ें पूरी खबर..

NBA star Antetokounmpo
रणवीर सिंह

By

Published : Feb 21, 2023, 6:59 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, जिन्होंने हाल ही में ड्वेन वेड की टीम के लिए 2023 एनबीए ऑल-स्टार सेलिब्रिटी गेम में खेला था, उन्हें ग्रीक-नाइजीरियाई बास्केटबॉल खिलाड़ी जियानिस एंटेटोकोनाम्पो से सराहना मिली, इन्होंने वेड की विजेता टीम को कोचिंग भी दी थी. रणवीर, जो 2021 से एनबीए इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2023 एनबीए ऑल-स्टार सेलिब्रिटी गेम में मार्वल सुपरहीरो सिमू लियू, पहलवान द मिज, फिल्म 'ग्लास प्याज' के स्टार जेनेल मोने, रैपर 21 सैवेज, और कई अन्य सेलेब्स और मनोरंजनकतार्ओं की पसंद में शामिल हो गए.

रणवीर के फैन क्लब द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, गियानिस को यह कहते हुए सुना जा सकता है, खेल से पहले आपने जो भाषण दिया उसने बहुत आकर्षित किया, आपने कहा कि निडर बनो, बहादुर बनो और मुझे वह पसंद आया. उन्होंने (रणवीर) कहा, 'बी बोल्ड, बी द मोमेंट, बी करेजस, चलो जीत जाओ' मुझे यह पसंद आया. उन्होंने कहा, आज हमारी टीम में जो दृढ़ता थी, अगर यह लड़का (रणवीर) हमारी टीम में नहीं होता, तो हमारे पास नहीं होता। वह हमारी टीम में ऊर्जा लेकर आया. यह हमारी आत्मा थी, आप जानते हैं, वह आग है जो रात में हमारी इमारत को गर्म रखती है, वह उसकी आग थी.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आये दिन चर्चा में रहते हैं. कभी न्यूड फोटो शूट के लिए तो कभी अपने बयानों से तो कभी फिल्मों में रोल के कारण. इंडियन यूनिवर्सिटी यूएसए से पढ़ाई करने वाले रणवीर सिंह ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले 'बैंड बाजा बारात' से अपना फिल्मी करियर की शुरूआत करते हुए अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया. इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें में अपकमिंग एक्टर की श्रेणी में बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया. इसके अलावा इन्होंने 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल', 'बॉम्बे टॉकीज', 'लूटेरे', 'रामलीला', 'गुंडे', 'फाइंनिंग फैनी', 'किल दिल', 'हे ब्रो' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Ram Charan Viral Video: अमेरिका के लिए रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर नंगे पैर चले राम चरण, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details