दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nayanthara : नयनतारा-विगनेश ने बच्चों के नाम का किया खुलासा, पहली बार दिखाया जुड़वां बच्चों का चेहरा - नयनतारा विगनेश शिवन के बच्चों का चेहरा

टॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर विगनेश और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने जुड़वा बच्चों का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने अपने प्यारे बच्चों का फेस भी रिलीव किया है.

Nayanthara-Vignesh Shivan
नयनतारा-विगनेश

By

Published : Apr 3, 2023, 1:02 PM IST

हैदराबाद : नयनतारा और विगनेश शिवन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. कपल ने पिछले साल अक्टूबर में अपने फैंस को जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने की खुशखबरी दी थी. वहीं, सोमवार को फिल्म डायरेक्टर विगनेश शिवन ने अपने ट्विन्स के नामों का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की एक झलक भी दिखाई है.

विगनेश ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपने हैप्पी फैमिली की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में कपल अपने बच्चों को गोद में लेकर खिड़की के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं. विगनेश ने इन खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अपने ट्विन्स के नाम भी बताए हैं. विगनेश ने कैप्शन में लिखा है, 'प्रिय मित्रों, हमने अपने बच्चों का नाम रखा है. हमारे बच्चों का नाम है- उयिर रुद्रो नील एन शिवन और उलाग दैविक एन शिवन. 'N' का मतलब दुनिया में उनकी सबसे अच्छी मां नयनतारा से है. जीवन के सबसे सुखद और गौरवपूर्ण क्षण.'

विगनेश ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली में वह अपने एक बड़ी-सी खिड़की के पास अपने दोनों बच्चों को गोद में लेकर बैठे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में विगनेश अपनी पत्नी-टॉलीवुड एक्ट्रेस नयनतारा और बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. तीसरी और आखिरी फोटो की बात करें तो इस फोटो में नयनतारा एक बच्चे को अपने गोद में लिए समुंद्र को निहारते हुए दिख रही हैं. इस दौरान कपल ने बच्चों का फेस भी रिलीव किया है.

चंद मिनट पहले पोस्ट किए गए इन तस्वीरों पर काफी सारे कमेंट आए हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'वास्तव में बहुत ही सुंदर नाम है.' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'क्यूट और यूनिक. दोनों पर भगवान की कृपा बनी रहे.' वहीं, सारे लोगों ने बच्चों को अपना आर्शीवाद दिया है.

यह भी पढ़ें :नयनतारा-विग्नेश को बड़ी राहत, तमिलनाडु सरकार पैनल ने कहा कपल ने नहीं तोड़ा सरोगेसी नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details