हैदराबाद : नयनतारा और विगनेश शिवन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. कपल ने पिछले साल अक्टूबर में अपने फैंस को जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने की खुशखबरी दी थी. वहीं, सोमवार को फिल्म डायरेक्टर विगनेश शिवन ने अपने ट्विन्स के नामों का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की एक झलक भी दिखाई है.
विगनेश ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपने हैप्पी फैमिली की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में कपल अपने बच्चों को गोद में लेकर खिड़की के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं. विगनेश ने इन खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अपने ट्विन्स के नाम भी बताए हैं. विगनेश ने कैप्शन में लिखा है, 'प्रिय मित्रों, हमने अपने बच्चों का नाम रखा है. हमारे बच्चों का नाम है- उयिर रुद्रो नील एन शिवन और उलाग दैविक एन शिवन. 'N' का मतलब दुनिया में उनकी सबसे अच्छी मां नयनतारा से है. जीवन के सबसे सुखद और गौरवपूर्ण क्षण.'