हैदराबाद:देश भर में आईपीएल की धूम छाई हुई है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी आईपीएल का आनंद जमकर उठा रहे हैं. इस कड़ी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस नयनतारा पति विग्नेश शिवन के साथ चेन्नई में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल मैच देखने पहुंचे. दोनों ने स्टेडियम में कई मस्ती भरी सेल्फी ली. पावर कपल की स्टेडियम से तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
बता दें कि दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें नयनतारा और विग्नेश शिवन स्टेडियम में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. शिवन ने सीएसके की जर्सी पहनी थी तो नयनतारा व्हाइट टी शर्ट में नजर आ रही हैं. पावर कपल के साथ में उनके दोस्त और म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंद्रन भी नजर आ रहे हैं. तिकड़ी की तस्वीर को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर पेज ने भी तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन देते हुए लिखा व्हिसल पोडू, नांगलुम सुपरफैंस. तीनों तस्वीर में सीटी मारते नजर आ रहे हैं.