हैदराबाद: टॉलीवुड एक्ट्रेस नयनतारा अपने पति-फिल्म मेकर विग्नेश शिवन के साथ कुछ दिनों पहले कुंभकोणम मंदिर गईं. पंगुनी उथिरम के अवसर पर कपल ने पूजा की. सोशल मीडिया पर उनकी यात्रा का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें नयनतारा को उस व्यक्ति का फोन तोड़ने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है जो उनका वीडियो बनाने की कोशिश करता है.
जानकारी के मुताबित, कुंभकोणम मंदिर में प्रार्थना करने के बाद कपल विग्नेश शिवन के पैतृक मंदिर गए, जहां यह घटना हुई थी. जैसे ही नयनतारा और विग्नेश पूजा करने पहुंचे, वैसे ही नयनतारा की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दौरान कुछ लोगों ने कपल का वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया. वायरल क्लिप में नयनतारा उस व्यक्ति से कहती है, 'एक बार और आप वीडियो बनाते हैं तो मैं आपका फोन तोड़ दूंगी.'
नयनतारा के फैन को चेतावनी देने के बाद उनके एक स्टाफ मेंबर को वहां मौजूद लोगों से फोन न निकालने की गुजारिश करते वीडियो में देखा जा सकता है. इस पूजा के लिए नयनतारा ने व्हाइट कलर के सूट को चुना था, जिसे उन्होंने स्काई ब्लू कलर के दुपट्टे से पेयर किया था. वहीं, विग्नेश ने नीली टी-शर्ट, खाकी पैंट और एक सफेद जैकेट पहन रखा था.
हाल ही में फिल्म मेकर विग्नेश ने अपने जुड़वां बच्चों के नाम का खुलासा किया था. नामों के साथ विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर जुड़वा लड़कों की एक झलक भी साझा की, जो नयनतारा के गोद में आराम कर रहे थे. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, विग्नेश ने अपने लड़कों के नाम अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल में भी बताए थे.
यह भी पढ़ें :Nayanthara : नयनतारा-विगनेश ने बच्चों के नाम का किया खुलासा, पहली बार दिखाया जुड़वां बच्चों का चेहरा