दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा ने शुरू की नई पारी, अब फिल्में डायरेक्ट करेंगी साउथ की ये हसीना - Nayanthara movies

फिल्म जवान ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. नयनतारा की पहली हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और एक्ट्रेस के फैंस के लिए गुडन्यूज है. नयनतारा अभी तक परदे पर आकर धमाल मचा रही थीं और अब वह फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रही हैं.

Nayanthara
नयनतारा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 3:11 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 20 सालों से अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सभी का दिल जीत रही हैं. नयनतारा ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म 'जवान' में नयनतारा की खूबसूरत भी उनके फैंस को भाई थी. फिल्म 'जवान' को साउथ सिनेमा के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म 'जवान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. नयनतारा की पहली हिंदी फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक बड़ी गुडन्यूज है. नयनतारा अभी तक परदे पर आकर धमाल मचा रही थीं और अब वह फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रही हैं.

जी हां, नयनतारा ने आज 24 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में वह एक कैमरे के अंदर बतौर डायरेक्टर की तरह फिल्म शूट करती दिख रही हैं. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, नई शुरुआत के मैजिक पर विश्वास करो, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी अपने पहले डायरेक्शनल प्रोजेक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

अब नयनतारा के इस नए पोस्ट से कहा जा रहा है कि 20 साल तक अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस अब फिल्में बनाएंगी. वहीं, कई फैंस ने एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर अपने सवाल छोड़े हैं. कईयों ने पूछा है कि मैडम आप डायरेक्टर बनने जा रही हैं? बता दें, नयनतारा ने इससे पहले अपना एक ब्यूटी प्रोडक्ट भी लॉन्च किया था और अब वह फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने जा रही हैं.

नयनतारा का वर्कफ्रंट

बता दें, नयनतारा को 'जवान के बाद साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म 'इरेवन' में देखा जा रहा है. इस फिल्म में जयम रवि लीड रोल में हैं. वहीं, अब नयनतारा की अपकमिंग फिल्मों में अन्नापूर्णी, टेस्ट और मननगत्ती सिंस 1960 हैं. यह तीनों फिल्में तमिल भाषा में बनेंगी.

ये भी पढे़ं : 39 की हुईं 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा, परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर कर एक्ट्रेस के पति विग्नेश ने विश किया बर्थडे
Last Updated : Nov 24, 2023, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details