मुंबई: 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. नयनतारा ने फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म 'जवान' में नर्मदा का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस को काफी सराहना भी मिली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रखा है. इसी बीच नयनतारा और उनके पति विग्रेश शिवन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है. फिल्म निर्माता विग्रेश शिवन ने अपने इंस्टाग्राम पर नयनतारा के साथ फोटो को शेयर किया है. फोटो में दोनों अनंत पूल के पास एंजॉय करते दिख रहे है. फोटो में दोनों एक दूसरे से बात करने में बिजी है.
Jawan: 'जवान' की सक्सेस से खुश नयनतारा पति के साथ कर रही एंजॉय, पूल से शेयर की तस्वीरें - Filmmaker Vigresh Shivan
'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने पति विग्रेश शिवन सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. फोटो में दोनों अनंत पूल के पास एंजॉय करते दिख रहे है. साथ ही एक-दूसरे के दोनों बात करने में बिजी है.
Published : Sep 18, 2023, 10:35 AM IST
इससे पहले दोनों ने अपने जुड़वा बेटे के फोटो और वीडियो को शेयर किया था. बता दें कि नयनतारा अपने जुड़वा बेटे उइर और उलाग के साथ इंस्टाग्राम पर एक प्यारा से वीडियो को शेयर किया था. एक्ट्रेस 'जवान' के सफलता से काफी खुश है. जवान 7 सितंबर को थिएटर रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर दिया है. फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड भी तोड़े है. हाल ही फिल्म की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की.
एक्ट्रेस की अगली फिल्म 'इराइवान' है, जिसमें वह जयम रवि के साथ दिखाई देगीं. फिल्म 'इराइवान' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नयनतारा ने हाल ही में अपनी 75वीं फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसके बाद नयनतारा 'टेस्ट' और 'थानी ओरुवन' जैसी फिल्मों में दिखेगीं. वहीं विग्रेश शिवन अपनी अगली फिल्म अनाम के प्री-प्रोडक्शन में बिजी है. नयनतारा और विग्रेश शिवन अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री पर भी काम कर रहे हैं. इस साल के आखरी तक फिल्म रिलीज हो सकती है.