हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार और शाहरुख खान स्टारर जवान की एक्ट्रेस नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन को अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट देती नजर आ रही हैं. जी हां! ये बात हम नहीं एक्ट्रेस नयनतारा खुद कहती नजर आ रही हैं. पति पर भर-भरकर प्यार लुटाते हुए उन्होंने अपनी हालिया रिलीज 'अन्नपूर्णी' विवाद के बीच कहा कि हर सफल औरत के पीछे विग्नेश जैसे पुरुष होते हैं.
'अन्नपूर्णी' विवाद के बीच पति विग्नेश पर प्यार लुटाती नजर आईं नयनतारा, बोलीं- हर सफल औरत... - नयनतारा विग्नेश शिवन
Nayanthara praises husband Vignesh Shivan : अन्नपूर्णी विवाद के बीच एक्ट्रेस नयनतारा का अपने पति विग्नेश शिवन पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इस बीच जवान एक्ट्रेस ने कहा कि हर सफल औरत के पीछे उनके जैसे पुरुष होते हैं. जानिए पति के लिए एक्ट्रेस ने और क्या कहा?.
Published : Jan 12, 2024, 9:14 AM IST
जवान फेम नयनतारा ने अपने नए ब्रांड की सफलता को लेकर पति और निर्देशक विग्नेश शिवन की जमकर तारीफ की. एक्ट्रेस ने पति पर भर-भरकर प्यार लुटाते हुए कहा कि हम अक्सर पुरानी कहावत को ध्यान में रखकर यही कहते हैं कि किसी सफल महिला के पीछे पुरुष खड़ा होता है. के बारे में नहीं सुनते हैं, लेकिन हम अक्सर इसके विपरीत के बारे में भी सुनते हैं, एक्ट्रेस पति को अपनी सफलता का श्रेय देते ही शरमा गईं.
नयनतारा ने कहा कि हमने यह मुहावरा सुना है कि हर आदमी की सफलता के पीछे एक महिला होती है. लेकिन मेरी सफलता के पीछे विग्नेश शिवन रहे. नयनतारा ने अपनी सफलता को लेकर खुलकर बात की और कहा कि मेरी सफलता के पीछे विग्नेश का हाथ रहा है. उन्होंने कहा कि किसी पुरुष को एक सफल और खुशहाल महिला के लिए खड़े होते देखना रेयर है. एक्ट्रेस ने आगे कहा विग्नेश एक ऐसा व्यक्ति है जो मेरे फैसलों पर सवाल नहीं उठाता बल्कि उसे प्रेरित करता है. विग्नेश और नयनतारा ने साल 2022 में शादी की थी. दोनों को जुड़वां बेटे हैं, जिनका नाम उइर और उलाग है.