हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित कपलनयनतारा और विग्नेश शिवान हाल ही में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. एक तरफ कपल के फैंस के बीच इस गुडन्यूज से खुशी की लहर दौड़ गई थी तो दूसरी और कपल पर सरोगेसी नियम तोड़ने के आरोप लगे. इसके बाद कपल जांच के घेरे में गया. अब तमिलनाडू सरकार ने जांच के बाद पाया है कि कपल ने भारत में मौजूद सरोगेसी के किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार की टीम का कहना है कि कपल ने सरोगेसी के कोई नियम नहीं तोड़े हैं. इस बाबत तमिलनाडु सरकार ने 3 मेंबर का पैनल बनाया था, जिन्हें हेल्थ और फैमिली वेल्फेयर विभाग से चुना गया था.
पैनल ने पेश की रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैनल ने इस केस की पूरी पड़ताल कर बुधवार को सरकार अपनी रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने सरोगेसी का कोई रुल नहीं तोड़ा है, लेकिन जांच में पता चला है कि कपल को सरोगेसी की सुविधा देने वाले अस्पताल पर लापरवाही बरतने के लिए कार्रवाई की जाएगी.