Haddi : OTT पर रिलीज होगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हड्डी', सामने आया एक्टर का किन्नर लुक में नया पोस्टर - Haddi OTT
Haddi : नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म हड्डी बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म से नया पोस्टर सामने आया है. फिल्म में नवाजुद्दीन एक किन्नर के किरदार में दिखेंगे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
By
Published : Aug 7, 2023, 5:09 PM IST
|
Updated : Aug 7, 2023, 5:21 PM IST
मुंबई : बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन एक बार फिर अपनी अलग वाइब वाली फिल्म से दर्शकों को मनोरंजन करने आ रहे हैं. फिल्म का नाम है हड्डी, जिससे गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी धांसू और हिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने नया पोस्टर शेयर किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म हड्डी से बीते कई समय से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह एक किन्नर का किरदार करने जा रहे हैं. यह पहली बार है, जब नवाजुद्दीन को इतने अहम रोल में पर्दे पर एक्टिंग करते देखा जाएगा. अब इस फिल्म से नया पोस्टर और फिल्म कहां और कब रिलीज होगी.
हड्डी का नया पोस्टर
बता दें, अनुराग कश्यप ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर बहुत जल्द रिलीज होगी. सामने नए पोस्टर में नवाजुद्दीन के किन्नर लुक की बात करें तो इसमें वह लाल साड़ी पहनकर बैठे हुए हैं और उनके पीछे कई किन्नर खड़े दिख रहे हैं. बता दें, आज 7 अगस्त सुष्मिता सेन की फिल्म ताली का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार करने जा रही हैं.
फिल्म हड्डी के बारे में
बात करें हड्डी की तो इस फिल्म से अक्षत अजय शर्मा अपनी फिल्म डायरेक्शन की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म के निर्माता जी स्टूडियो, संजय साहा, राधिका नंदा का आनंदिता स्टूडियो है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अनुराग भी अहम रोल में होंगे. इस फिल्म को शर्मा और आदम्या भल्ला ने मिलकर लिखा है. एक क्राइम रिवेंज फिल्म है, जिसमें नवाजुद्दीन हड्डी और हरिका किन्नर के किरदार में दिखेंगे. फिल्म में इला अरुण, मोहम्मद जीशन आयुब, सौरभ सचदेव, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ला फिल्म में अहम रोल में दिखने वाले हैं.