दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 : कांस इवेंट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, बोले- पैसे देकर दिखाई जाती है फिल्में - कांस फिल्म फेस्टिवल नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Cannes 2023 : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही फिल्मों पर करारा तंज कसा है. एक्टर ने साफ कहा है कि यहां पैसा देकर फिल्म दिखाई जाती है और फिर फिल्म की कांस में स्क्रीनिंग का हल्ला मचाया जाता है.

Cannes 2023
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : May 26, 2023, 1:14 PM IST

Updated : May 26, 2023, 1:59 PM IST

मुंबई : फ्रांस के कांस शहर के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में 76वां कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इस साल भारत से कई एक्ट्रेस ने कांस में अपना डेब्यू किया है. वहीं, अब इस इंटरनेशनल इवेंट पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन का जोरदार कमेंट्स आया है. नवाज के इस कमेंट का सीधा-सीधा मतलब देखा जाए तो यह अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' से जुड़ा लग रहा है. कांस फिल्म फेस्टिवल पर नवाजुद्दीन का यह बयान काफी अचंभित करने वाला है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साफतौर पर कहा है कि यहां किराए पर ऑडिटोरियम लेकर अपने ही लोगों को फिल्में दिखाई जाती है और फिर कहते हैं कि हमारी फिल्म की कांस में स्क्रीनिंग हुई है.

बता दें, नवाजुद्दीन की कांस फिल्म फेस्टिवल में अब तक 9 फिल्मों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. एक्टर की पहली फिल्म मिस लवली (2012) की कांस में स्क्रीनिंग हुई थी. इसके बाद से एक्टर की द लंचबॉक्स, मंटो और मानसून शूटआउट जैसी फिल्मों की कांस में स्क्रीनिंग हो चुकी है. एक्टर ने कहा उनकी सभी फिल्मों का ऑफिशियली सिलेक्शन हुआ था.

कांस पर क्या बोले नवाजुद्दीन ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, आपकी फिल्म कांस के लिए ऑफिशियली भले ही सिलेक्ट ना हो लेकिन आप यहां अपनी फिल्म को ले जा सकते हैं, यहां कुछ ऑडिटोरियम हैं, जिन्हें किराए पर लिया जा सकता है, ऑडिटोरियम के मालिक को पैसा दो और रेड कार्पेट पर चलो, अपने लोगों को लाओ, फोटो खिंचवाओ और अपने ही लोगों को फिल्म दिखाओ और फिर वापस आकर कहो कि हमारी फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट हुई है'.

एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे अभी तक यह समझ नहीं आया है कि इनमें से आधे लोग यहां क्यों जाते हैं, जब हम वहां होते थे तो लोग कहते थे 'कैसे और क्यों आए हो यहां?' हम उन्हें कहते थे कि हमारी फिल्म हमें लाई है, वे तब हमसे पूछते थे कि कहां और हमारे पास कोई जवाब नहीं था'.

नवाज ने यह भी कहा कि कांस में जाने का मतलब यह नहीं है कि आपकी फिल्म हिट हो जाएगी. वो तो बस प्रमोशन का जरिया है. एक्टर ने बताया कि उनकी फिल्म मिस लवली कांस में जाने के बाद भी नहीं चली. नवाज ने कांस फिल्म फेस्टिवल को 'सिनेमा का मक्का' बताया है.

ये भी पढे़ं :'दहाड़' एक्टर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के 'डिप्रेशन अर्बन कॉन्सेप्ट' पर किया React, कहा- ऐसे मामलों में आंख पर पट्टी ना बांधे

Last Updated : May 26, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details